Uttar Pradesh: राम नवमी से पहले आयोध्या में बढ़ाई गई सुरक्षा, ड्रोन से शहरभर में रखी जा रही नजर
उत्तर प्रदेश
LIVE: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामनवमी से पहले तैयारियां जोरो पर हैं. शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अयोध्या IG रेंज प्रवीण कुमार ने कहा- ‘रामनवमी पर हमेशा बड़ी संख्या में लोग अयोध्या आते हैं. सुरक्षा, स्वास्थ्य और अन्य सुविधाएं भी की गई हैं. हम ड्रोन और CCTV कैमरों के जरिए सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे. यातायात प्रबंधन भी किया गया है.’
AAP विधायक और दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान ने वक्फ (संशोधन) विधेयक को एससी में चुनौती दी है. अमानतुल्लाह खान ने बिल को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. विधायक का कहना है कि यह विधेयक मुसलमानों की धार्मिक और सांस्कृतिक स्वायत्तता को कम करता है, मनमाने कार्यकारी हस्तक्षेप को सक्षम बनाता है और अपने धार्मिक और धर्मार्थ संस्थानों का प्रबंधन करने के अल्पसंख्यकों के अधिकारों को कमजोर करता है.
अभिनेता मनोज कुमार को राजकीय सम्मान दिया गया. दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार का कल निधन हो गया. आज सुबह करीब 11:30 बजे जुहू स्थित श्मशान घाट पर मनोज कुमार का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैंकॉक में बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद अब श्रीलंका दौरे पर पहुंचे हैं. 4 अप्रैल की शाम पीएम मोदी श्रीलंका के तीन दिवसीय दौरे पर कोलंबो पहुंचे. पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए श्रीलंका के विदेश मंत्री विजिता हेराथ, स्वास्थ्य मंत्री नलिंदा जयतिस्सा और मत्स्य पालन मंत्री रामलिंगम चंद्रशेखर एयरपोर्ट पर मौजूद रहे.
पीएम मोदी की यात्रा का उद्देश्य समग्र द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तरीके तलाशना है. पिछले 7 महीनों में किसी विदेशी नेता का ये पहला श्रीलंका दौरा है. पीएम मोदी आखिरी बार 2019 में श्रीलंका दौरे पर गए थे और 2015 के बाद से यह द्वीप राष्ट्र की उनकी चौथी यात्रा है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहे विस्तार न्यूज के साथ…