वक्फ संशोधन कानून को लेकर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने किया SC का रुख, दाखिल की याचिका
सुप्रीम कोर्ट
आज कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की बिहार के बेगूसराय में पदयात्रा मात्र 24 मिनट में खत्म हो गई. वो कन्हैया कुमार की ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा में 1KM पैदल चले.
इस दौरान राहुल ने बेगूसराय में नुक्कड़ सभा को संबोधित करने वाले थे, लेकिन अचानक सभा को कैंसिल कर दिया गया. बेगूसराय से राहुल पटना पहुंच गए हैं. यहां वे ‘संविधान सम्मेलन’ में भाग लेंगे. इसके बाद वे पार्टी की एक बैठक में हिस्सा लेंगे.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आज जमकर हंगामा हो रहा है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों ने वक्फ संशोधन अधिनियम पर स्थगन प्रस्ताव को अनुमति न देने पर स्पीकर के खिलाफ प्रदर्शन किया. और वक्फ कानून की कॉपी भी फाड़ी. स्पीकर अब्दुल रहीम राथर ने कहा- ‘…मैंने नियम देखे हैं और नियम 58 के अनुसार, जो भी मामला विचाराधीन है, उसे स्थगन के लिए लाया जा सकता है. चूंकि यह मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में है और मुझे इसकी एक प्रति मिली है, इसलिए नियम स्पष्ट रूप से कहता है कि हम स्थगन प्रस्ताव के माध्यम से चर्चा नहीं कर सकते. इसके बाद सदन को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया.
आज भारतीय शेयर बाजार में बड़ा भूचाल देखने को मिला. शेयर बाजार खुलते ही प्री-ओपन ट्रेड में सेंसेक्स 2800 अंकों की भारी गिरावट के साथ 72,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी में 900 अंक (4.50%) की गिरावट है. ये 22,000 से नीचे कारोबार कर रहा है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहे विस्तार न्यूज के साथ…