वक्फ संशोधन कानून आज से देशभर में लागू, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना
प्रतीकात्मक तस्वीर
Rahul Gandhi: वक्फ संशोधन कानून आज से देशभर में लागू हो गया है. केंद्र सरकार ने जारी इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. लोकसभा और राज्यसभा में 12 घंटों से अधिक की चर्चा के बाद सदन में विधेयक पर मुहर लगी थी. इसके बाद राष्ट्रपति ने इसे कानून के तौर पर मंजूरी दे दी थी.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखा है. उन्होंने एक्स पर लेटर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘मैंने भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल में हजारों योग्य स्कूली शिक्षकों के मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है, जिन्होंने न्यायपालिका द्वारा शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को रद्द करने के बाद अपनी नौकरी गंवा दी है. मैंने उनसे अनुरोध किया है कि वे सरकार से यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आग्रह करें कि निष्पक्ष तरीके से चयनित उम्मीदवारों को पद पर बने रहने की अनुमति दी जाए.’
बिहार की राजधानी पटना से अभी की बड़ी खबर सामने आई है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के सरकारी आवास पर तैनात हाउस गार्ड ने खुदकुशी कर ली है. गार्ड ने ये खुदखुशी प्रदेश अध्यक्ष के सरकारी आवास पर ही की है. सचिवालय थाना क्षेत्र में MLC हाउस नंबर 21 में गार्ड ने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारी है.
मृतक आशुतोष मिश्रा CRPF में थे. वे गया के टेकारी थाना का रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त दिलीप जायसवाल आवास पर मौजूद नहीं थे. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. मृतक की पत्नी भी घटना स्थान पर पहुंची है. पत्नी का कहना है कि ‘उन्हें पति की सेहत खराब होने की बात बताकर बुलाया गया.’
RLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने राहुल गांधी की ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा पर हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस पर तंजिया अंदाज में हमला करते हुए कहा- ‘देश में जहां-जहां उनकी सरकार है, पहले वहां वे नौकरी दें. कांग्रेस पार्टी चुनाव के दौरान सिर्फ लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए बयान देती है. राहुल गांधी भी यही कर रहे हैं.’
उपेंद्र कुशवाहा ने आगे कहा- ‘आजादी के बाद 60 साल तक इनकी सरकार रही, इन्होंने बिहार की क्या दुर्दशा की? बाद में जिसके साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाई उन्होंने बिहार की क्या दुर्दशा की, यह किसी से छिपा नहीं है… बिहार में महागठबंधन सफल नहीं होने वाला है.’
8 अप्रैल को कार्यक्रम की शुरुआत कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक के साथ होगी. यह बैठक सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय स्मारक में होगी. इसमें CWC के सदस्यों के साथ-साथ कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहे विस्तार न्यूज के साथ…