‘संघ ने दिल्ली में संविधान को जलाया…’, अधिवेशन में Rahul Gandhi ने RSS पर साधा निशाना
राहुल गांधी
Rahul Gandhi: गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस का 84वां अधिवेशन हो रहा है. अधिवेशन में राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस से संविधान की कॉपी को दिल्ली में जलाया था. उन्होंने आगे कहा- ‘संस्थाओं पर आक्रमण हो रहा है. अडाणी-अंबानी को देश का पूरा धन दिया जा रहा है. संविधान में कहीं नहीं लिखा कि देश का पूरा धन दो-तीन लोगों के हाथ में होना चाहिए. संविधान में कहीं नहीं लिखा कि देश के सभी वाइस चांसलर RSS के होना चाहिए. संविधान में कहीं नहीं लिखा कि देश में कोई खास भाषा ही पढ़ाई जाएगी. जिस पार्टी के पास विचारधारा, क्लैरिटी नहीं है, वो बीजेपी-RSS के सामने खड़ी नहीं हो सकती. जिसके पास विचारधारा है, वही बीजेपी-RSS के सामने खड़ी हो सकती है, वही उन्हें हराएगी.
जम्मू-कश्मीर के विधानसभा परिसर में विधायकों में झड़प हुई. वक्फ अधिनियम पर चर्चा की मांग को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
आज RBI की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी की मीटिंग खत्म हो गई है. RBI इस मीटिंग पर देशभर के करोड़ों उपभोक्ताओं की नजर थी. इस मीटिंग में उपभोक्ताओं को RBI की तरफ से राहत देते हुए0.25% रेपो रेट में कटौती कर दी गई है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की 7 अप्रैल से चल रही बैठक का आज आखिरी दिन था.
बैठक के खत्म होने के बाद RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा की तरफ से रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती का ऐलान किया गया.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहे विस्तार न्यूज के साथ…