18 दिन की NIA कस्टडी में आतंकी तहव्वुर राणा, जांच एजेंसी ने मांगी थी 20 की हिरासत
आतंकी तहव्वुर राणा
साल 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को गुरुवार, 10 अप्रैल की शाम को भारत लाया गया. जांच एजेंसी NIA और खुफिया एजेंसी RAW की एक जॉइंट टीम राणा को लेकर स्पेशल फ्लाइट से अमेरिका से भारत पहुंच चुकी है. शाम को 6.30 बजे करीब राणा को लेकर स्पेशल फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुई. पहले खबरें आ रही थीं कि राणा को मेडिकल के बाद एनआईए हेडक्वार्टर लाया जाएगा. हालांकि, पालम एयरपोर्ट पर ही राणा का मेडिकल हुआ.
तहव्वुर राणा की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है. तहव्वुर इस तस्वीर में सफेद दाढ़ी और ब्राउन रंग के जंपसूट में एनआईए की हिरासत में दिखाई दिया. एयरपोर्ट से उसे पटियाला हाउस कोर्ट ले जाया गया. इधर, दिल्ली की तिहाड़ जेल में राणा को रखने की तैयारी की गई है.
भारत के कानून से सजा दिलाएंगे- गोयल
इसके पहले, केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण पर पीएम मोदी की तारीफ की. वहीं उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा- ‘कांग्रेस की सरकार ने आरोपियों को सख़्त सजा दिलाने के लिए कुछ नहीं किया. कसाब जो पकड़ा गया था उसे भी बिरयानी खिलाते थे. आज हम सभी को प्रधानमंत्री मोदी पर गर्व है. जिन्होंने हमारे देश पर हमला किया था उन्हें हम भारत की जमीन पर, भारत के कानून से सजा दिलाएंगे.’
#WATCH | दिल्ली: 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को पटियाला हाउस कोर्ट में लाया गया। अमेरिका द्वारा प्रत्यर्पण के बाद वह आज भारत पहुंचा। pic.twitter.com/HCnTbNzxSz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2025