Rahul Gandhi ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, मछुआरों के लिए की ये मांग
राहुल गांधी
Rahul Gandhi: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा. उन्होंने पत्र में लिखा- ‘मैं केरल, गुजरात और अंडमान-निकोबार के तट पर अपतटीय खनन की अनुमति देने के केंद्र सरकार के फैसले की कड़ी निंदा करता हूं. बिना इसके पर्यावरणीय प्रभाव का मूल्यांकन किए, हमारे तटीय समुदाय अपतटीय खनन के लिए निविदाएं जारी करने के तरीके का विरोध कर रहे हैं. लाखों मछुआरों ने अपनी आजीविका और जीवन शैली पर इसके प्रभाव को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है… मैं सरकार से अपतटीय खनन ब्लॉकों के लिए जारी निविदाओं को रद्द करने का पुरजोर आग्रह करता हूं…’
वक्फ (संशोधन) विधेयक पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा- ‘लोकसभा में भाजपा के पास बहुमत नहीं है. यह सरकार बैसाखी पर है. नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं क्योंकि वे नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, चिराग पासवान और जयंत चौधरी की बैसाखी पर निर्भर हैं.
ओवैसी ने आगे कहा- ‘अगर ये चार दल इस असंवैधानिक विधेयक का समर्थन नहीं करते हैं तो यह विधेयक कानून नहीं बन पाएगा, लेकिन अगर वे भाजपा का समर्थन करते हैं, तो मैं उन्हें सावधान और चेतावनी दे रहा हूं कि मुसलमान उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे. आप एक असंवैधानिक विधेयक का समर्थन कर रहे हैं जो मुस्लिम वक्फ बोर्ड को हमेशा के लिए खत्म कर देगा, जो हमारी मस्जिदों, दरगाहों को छीन लेगा…’
पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ दिनों से चल रहा विवाद अचानक सांप्रदायिक हिंसा में बदल गया है. पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के मोथाबाड़ी में सांप्रदायिक हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. इलाके में बड़ी तादाद में पुलिस तैनात की गई है. इस बीच घरों, दुकानों और गाड़ियों में तोड़-फोड़, लूट और हिंसा के आरोप में 34 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है.
सांप्रदायिक हिंसा को लेकर भाजपा का दावा है कि हिंदुओं के घरों और मंदिरों में तोड़फोड़ की गई है. वहीं, इस हिंसा के बाद शुक्रवार, 28 मार्च को कलकत्ता हाईकोर्ट ने जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक से 3 अप्रैल तक हिंसा पर एक्शन रिपोर्ट मांगी है. HC ने कहा है कि राज्य को सावधानी से काम करना चाहिए. साथ ही हिंसा प्रभावितों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने चाहिए.
बता दें कि इस सांप्रदायिक तनाव की शुरुआत 26 मार्च को इलाके की मस्जिद के सामने से निकाले गए जुलूस के बाद हुई.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहे विस्तार न्यूज के साथ…
कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने वक्फ संशोधन विधेयक पर कहा- ‘बिल पास होने से पहले लागू नहीं हो सकता है। अगर वक्फ बिल आता है तो उस पर चर्चा होने दीजिए…’
watch ग्वालियर: कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने वक्फ संशोधन विधेयक पर कहा, “बिल पास होने से पहले लागू नहीं हो सकता है। अगर वक्फ बिल आता है तो उस पर चर्चा होने दीजिए…” pic.twitter.com/YmEZqmXsZ7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2025
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने लोक सेवा भवन में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से मुलाकात की
watch भुवनेश्वर: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने लोक सेवा भवन में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से मुलाकात की।
(सोर्स: सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, ओडिशा) pic.twitter.com/FVJZTNcitq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2025
गरीब मुसलमानों को ‘सौगात-ए-मोदी’ किट बांटने को लेकर विपक्ष द्वारा भाजपा की आलोचना किए जाने पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा- ‘इन लोगों ने लोकसभा चुनाव के दौरान झूठ फैलाया कि संविधान बदल दिया जाएगा… इन्होंने सब कुछ किया और यही लोग आज मोदी जी पर आरोप लगा रहे हैं.
watch पुणे: गरीब मुसलमानों को ‘सौगात-ए-मोदी’ किट बांटने को लेकर विपक्ष द्वारा भाजपा की आलोचना किए जाने पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “इन लोगों ने लोकसभा चुनाव के दौरान झूठ फैलाया कि संविधान बदल दिया जाएगा… इन्होंने सब कुछ किया और यही लोग आज मोदी जी पर आरोप… pic.twitter.com/KbKS2LeceP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2025
दिल्ली AAP अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस द्वारा अरविंद केजरीवाल के खिलाफ FIR दर्ज करने पर कहा- ‘हिंदुस्तान में किस तरह कानून का मजाक उड़ रहा है, इससे बड़ा उदाहरण नहीं मिलेगा.’
watch दिल्ली: दिल्ली AAP अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस द्वारा अरविंद केजरीवाल के खिलाफ FIR दर्ज करने पर कहा, “हिंदुस्तान में किस तरह कानून का मजाक उड़ रहा है, इससे बड़ा उदाहरण नहीं मिलेगा। पूरी दिल्ली में हर जगह जो दीवारों पर पोस्टर लगे हैं, वे सभी अवैध हैं… भाजपा के… pic.twitter.com/fumwEJyAof
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2025
‘लोकसभा में सरकार बैसाखी पर…’, वक्फ बिल पर असदुद्दीन ओवैसी का केंद्र पर निशाना
watch हैदराबाद, तेलंगाना: वक्फ (संशोधन) विधेयक पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “लोकसभा में भाजपा के पास बहुमत नहीं है। यह सरकार बैसाखी पर है। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं क्योंकि वे नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, चिराग पासवान और जयंत चौधरी की बैसाखी पर निर्भर हैं। अगर ये… pic.twitter.com/3JJ9DfPHFz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2025
‘एक भारत श्रेष्ठ भारत स्नेह मिलन’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, ‘हाल ही में दिल्ली विधानसभा के चुनाव हुए. यहां अमावस्या थी. यहां अंधेरा छाया हुआ था. विकास की ओर बढ़ने के बजाय हम विनाश की ओर बढ़ रहे थे… इसलिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं कि आप प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार दिल्ली में लेकर आए. आपका विशेष धन्यवाद क्योंकि यह सच बात है कि जहां पूर्वांचल चल पड़ता है, उसी दिशा में देश चल पड़ता है…’
watch दिल्ली: ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत स्नेह मिलन’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, “हाल ही में दिल्ली विधानसभा के चुनाव हुए। यहां अमावस्या थी। यहां अंधेरा छाया हुआ था। विकास की ओर बढ़ने के बजाय हम विनाश की ओर बढ़ रहे… pic.twitter.com/Y8tHGofnOs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2025
वक्फ संशोधन विधेयक पर किरेन रिजिजू ने कहा- ‘हमारे देश में सबको बोलने की आजादी है. किसी भी बिल का विरोध और समर्थन करने की आजादी है. मेरा सबसे अनुरोध है कि बिल में जो प्रावधान है, उसे अच्छे से पढ़कर प्रतिक्रिया देनी चाहिए…’
watch दिल्ली: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के पास जो जिम्मेदारी है, इसके तहत आज सिख समुदाय के लिए एक विशेष कार्यक्रम शुरू किया गया है। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के माध्यम से हमने एक बहुत बड़ा कार्यक्रम शुरु करने का एक MoU साइन किया… pic.twitter.com/4bx2k8bsa5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2025
दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा- ‘इस निरीक्षण में सबसे बड़ी चुनौती धूल है. ठेकेदार दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं इसलिए यहां जाम हैं. NHAI ने हमें आश्वासन दिया है और नोटिस भी दिया है. वे उन (ठेकेदारों) पर कार्रवाई करेंगे…उन्होंने हमें यह भी आश्वासन दिया है कि सभी निर्माण नियमों के अनुसार ही किए जाएंगे. NHAI ने 7 दिन का समय मांगा है और 15 दिन बाद हम फिर से इस क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे…’
watch दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “इस निरीक्षण में सबसे बड़ी चुनौती धूल है। ठेकेदार दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं इसलिए यहां जाम हैं। NHAI ने हमें आश्वासन दिया है और नोटिस भी दिया है। वे उन (ठेकेदारों) पर कार्रवाई… https://t.co/N4XREma2EP pic.twitter.com/DVaeysieRl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2025
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा- ‘सरकार चर्चा नहीं करने दे रही है और उनकी नीति, जैसा कि मैंने संसद के पिछले कुछ सत्रों में देखा है, किसी भी तरह से चर्चा से बचने की है…वे अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं. वे संसद में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से काम करने नहीं दे रहे हैं. यह देखना हम सांसदों के लिए बहुत दुखद है…’
watch वायनाड, केरल: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “सरकार चर्चा नहीं करने दे रही है और उनकी नीति, जैसा कि मैंने संसद के पिछले कुछ सत्रों में देखा है, किसी भी तरह से चर्चा से बचने की है…वे अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। वे संसद में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को… pic.twitter.com/d9xGaKGg84
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2025
दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने भाजपा विधायक कैलाश गहलोत के साथ सुब्रतो पार्क, धौला कुआं से महिपालपुर तक के मार्ग का दौरा कर निरीक्षण किया.
watch दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने भाजपा विधायक कैलाश गहलोत के साथ सुब्रतो पार्क, धौला कुआं से महिपालपुर तक के मार्ग का दौरा कर निरीक्षण किया। pic.twitter.com/VdX2hO8XCx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2025
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 29 मार्च को ‘बलिदान मास’ के समापन पर पुणे में श्री छत्रपति संभाजी महाराज समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की.
watch महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 29 मार्च को ‘बलिदान मास’ के समापन पर पुणे में श्री छत्रपति संभाजी महाराज समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की।
‘बलिदान मास’-बलिदान का महीना, छत्रपति संभाजी महाराज द्वारा फांसी से पहले सहे गए 40 दिनों की यातनाओं की याद में मनाया जाने… pic.twitter.com/oSEm5lw0VT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2025
DCP अभिषेक भारती ने कहा- ‘आज, 29 मार्च को वायुसेना स्टेशन से एक सूचना प्राप्त हुई कि इंजीनियरों की एक कॉलोनी जो वायुसेना स्टेशन के अंदर स्थित है, वहां एक इंजीनियर की अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस सूचना पर उच्चाधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. वायुसेना की बाउंड्री के आसपास लगे CCTV कैमरों का अवलोकन किया जा रहा है और सभी साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं. एक फुटेज में एक अज्ञात व्यक्ति दीवार पर चढ़कर कंटीले तार काटता हुआ दिखाई दे रहा है. जल्द ही उसकी पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा….’
watch प्रयागराज: DCP अभिषेक भारती ने कहा, “आज, 29 मार्च को वायुसेना स्टेशन से एक सूचना प्राप्त हुई कि इंजीनियरों की एक कॉलोनी जो वायुसेना स्टेशन के अंदर स्थित है, वहां एक इंजीनियर की अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस सूचना पर उच्चाधिकारियों ने घटनास्थल का… pic.twitter.com/1dEu1P3ECY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2025
’16 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं…यह जवानों की एक बड़ी सफलता है…’- छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा
“16 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं…यह जवानों की एक बड़ी सफलता है…”- छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्माchhattisgarh sukma naxalfreebharat naxalencounter vijaysharma vistaarnews https://t.co/gFTvSF1GDv pic.twitter.com/L2c1bfCPtu
— Vistaar News (@VistaarNews) March 29, 2025
म्यांमार के लिए राहत सामग्री लेकर रवाना हुए भारतीय वायुसेना के दो और विमान
म्यांमार के लिए राहत सामग्री लेकर रवाना हुए भारतीय वायुसेना के दो और विमानmyanmarquake earthquake earthquakethailand earthquakemyanmar vistaarnews pic.twitter.com/6LAfJthIsL
— Vistaar News (@VistaarNews) March 29, 2025
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 15.85 लाख स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षा
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 15.85 लाख स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षाbiharboardresult biharboard10thresult results biharnews vistaarnews pic.twitter.com/C0XiwR2MtH
— Vistaar News (@VistaarNews) March 29, 2025
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया- ‘हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने सुकमा में एक ऑपरेशन में 16 नक्सलियों को ढेर कर दिया है और भारी मात्रा में स्वचालित हथियारों का जखीरा बरामद किया है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए संकल्पित हैं…’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, “हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने सुकमा में एक ऑपरेशन में 16 नक्सलियों को ढेर कर दिया है और भारी मात्रा में स्वचालित हथियारों का जखीरा बरामद किया है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए… pic.twitter.com/AiMjAgRKZc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2025
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के 43वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए
watch अमरावती: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के 43वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए।
(सोर्स- TDP) pic.twitter.com/HXw8rDXrCE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2025
बैंकॉक से आ रहे यात्री आलोक मित्तल ने कहा- ‘स्थिति बहुत खतरनाक थी. सौभाग्य से हम मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर थे. सभी दुकानदार मॉल से बाहर चले गए थे. हम 6 घंटे तक सड़कों पर बैठे रहे…हमने तुरंत फ्लाइट बुक की और वापस भारत आ गए…’
watch कोलकाता: म्यांमार-थाईलैंड भूकंप | बैंकॉक से आ रहे यात्री आलोक मित्तल ने कहा, “स्थिति बहुत खतरनाक थी। सौभाग्य से हम मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर थे। सभी दुकानदार मॉल से बाहर चले गए थे। हम 6 घंटे तक सड़कों पर बैठे रहे…हमने तुरंत फ्लाइट बुक की और वापस भारत आ गए…” pic.twitter.com/taYhPnawjG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2025
सुकमा SP किरण चव्हाण ने कहा- ‘अभी तक 16 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं. 2 जवान भी घायल हुए हैं…’
watch छत्तीसगढ़: सुकमा SP किरण चव्हाण ने कहा, “अभी तक 16 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं। 2 जवान भी घायल हुए हैं…” https://t.co/BwqB1w6GY3 pic.twitter.com/EAOs8wnIL6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2025
अभिनेता सलमान खान ने कहा- ‘हमें कोई विवाद नहीं चाहिए. हम बहुत सारे विवादों से गुजर चुके हैं. हमें अब कोई विवाद नहीं चाहिए और मुझे नहीं लगता कि विवाद की वजह से कोई फिल्म हिट होती है…’
watch मुंबई: अभिनेता सलमान खान ने कहा, “हमें कोई विवाद नहीं चाहिए। हम बहुत सारे विवादों से गुजर चुके हैं। हमें अब कोई विवाद नहीं चाहिए और मुझे नहीं लगता कि विवाद की वजह से कोई फिल्म हिट होती है…” pic.twitter.com/ZhEYfb8j8y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2025
टेंट, कंबल, स्लीपिंग बैग, भोजन के पैकेट, हाइजीन किट, जनरेटर और आवश्यक दवाओं सहित 15 टन राहत सामग्री की पहली खेप यांगून पहुंच गई है.
watch | myanmarearthquake | टेंट, कंबल, स्लीपिंग बैग, भोजन के पैकेट, हाइजीन किट, जनरेटर और आवश्यक दवाओं सहित 15 टन राहत सामग्री की पहली खेप यांगून पहुंच गई है।operationbrahma
(सोर्स: MEA) pic.twitter.com/2nZh61tPkc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2025
गुरुग्राम के बसई चौक पर कई झोपड़ियों में आग लग गई
watch हरियाणा: गुरुग्राम के बसई चौक पर कई झोपड़ियों में आग लग गई। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/PEpAeB3ZE7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2025
सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा पर उपमपल्ली केरलापाल इलाके के जंगल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 15 नक्सली मारे गए. मुठभेड़ अभी भी जारी है- SP सुकमा किरण चव्हाण
अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने कहा- ‘मेरे लिए फैशन आत्म अभिव्यक्ति का एक रूप है. यह मेरे व्यक्तित्व का अभिन्न अंग है, मैं इसका पूरा आनंद लेती हूं. मुझे अपनी फिल्मों की तरह अपने फैशन विकल्पों के साथ प्रयोग करना पसंद है… मुझे लगता है कि मेरे फैशन विकल्प अपरंपरागत हैं…’
watch | लक्मे फैशन वीक | मुंबई: अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने कहा, “मेरे लिए फैशन आत्म अभिव्यक्ति का एक रूप है। यह मेरे व्यक्तित्व का अभिन्न अंग है, मैं इसका पूरा आनंद लेती हूं। मुझे अपनी फिल्मों की तरह अपने फैशन विकल्पों के साथ प्रयोग करना पसंद है… मुझे लगता है कि मेरे फैशन… pic.twitter.com/6dCnrCAP4u
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2025
आज सुबह 5.16 बजे अफ़गानिस्तान में रिक्टर स्केल पर 4.7 तीव्रता का भूकंप आया
आज सुबह 5.16 बजे अफ़गानिस्तान में रिक्टर स्केल पर 4.7 तीव्रता का भूकंप आया।
(सोर्स- नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी) pic.twitter.com/2sOZH5hV9Z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2025
कॉक से आ रहे यात्री सफ़दर ने कहा- ‘मैं उस समय सड़क पर था…एक इनफिनिटी पूल से पानी गिरने लगा था. लोग डरे हुए थे कि कहीं इमारत गिर न जाए लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. कुछ घंटों के लिए सार्वजनिक परिवहन बंद कर दिया गया था…अभी स्थिति ठीक है…’
watch कोलकाता: म्यांमार-थाईलैंड भूकंप | बैंकॉक से आ रहे यात्री सफ़दर ने कहा, “मैं उस समय सड़क पर था…एक इनफिनिटी पूल से पानी गिरने लगा था। लोग डरे हुए थे कि कहीं इमारत गिर न जाए लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। कुछ घंटों के लिए सार्वजनिक परिवहन बंद कर दिया गया था…अभी स्थिति ठीक है…” pic.twitter.com/LQDBfFkNji
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2025
AFS हिंडन से IAF सी 130 जे विमान पर लगभग 15 टन राहत सामग्री म्यांमार भेजी गई, जिसमें टेंट, स्लीपिंग बैग, कंबल, खाने के लिए तैयार भोजन, वाटर प्यूरीफायर, हाइजीन किट, सोलर लैंप, जनरेटर सेट, आवश्यक दवाएं (पैरासिटामोल, एंटीबायोटिक्स, कैनुला, सीरिंज, दस्ताने, कॉटन बैंडेज, मूत्र बैग आदि) शामिल हैं.
AFS हिंडन से IAF सी 130 जे विमान पर लगभग 15 टन राहत सामग्री म्यांमार भेजी गई, जिसमें टेंट, स्लीपिंग बैग, कंबल, खाने के लिए तैयार भोजन, वाटर प्यूरीफायर, हाइजीन किट, सोलर लैंप, जनरेटर सेट, आवश्यक दवाएं (पैरासिटामोल, एंटीबायोटिक्स, कैनुला, सीरिंज, दस्ताने, कॉटन बैंडेज, मूत्र बैग… pic.twitter.com/EgjpSYvecd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2025
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, मंत्री परवेश वर्मा और भाजपा सांसद संबित पात्रा पुरी में जगन्नाथ मंदिर पहुंचें
watch ओडिशा: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पुरी में जगन्नाथ मंदिर पहुंचीं।
दिल्ली के मंत्री परवेश वर्मा और पुरी से भाजपा सांसद संबित पात्रा भी उनके साथ मौजूद हैं। pic.twitter.com/ceSwe3VkH2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2025