Allahabad: ‘क्या ये एक कूड़ादान है…?’, जस्टिस वर्मा के ट्रांसफर पर इलाहाबाद बार एसोसिएशन का बड़ा बयान
जस्टिस वर्मा के ट्रांसफर पर इलाहाबाद बार एसोसिएशन का विरोध
Allahabad: शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने दिल्ली हाईकोर्ट के मौजूदा जज जस्टिस यशवंत वर्मा के ट्रांसफर का विरोध किया है. एसोसिएशन का कहना है कि इलाहाबाद हाई कोर्ट क्या कूड़ादान है? जो ऐसा कदम उठया गया है. बता दें कि होली के समय जस्टिस वर्मा के सरकारी आवास में आगे लगने के बाद कथित तौर पर भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई थी. इसके बाद से वह विवादों में घिरे हैं.
15 करोड़ कैश मिलने के बाद चर्चा में आए दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा को इलाहाबाद हाई कोर्ट ट्रांसफर कर दिया गया है. इसको लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने तीखा असंतोष जाहिर किया है. बार एसोसिएशन ने एक प्रस्ताव पारित करते हुए कहा- ‘हम लोग कूड़ेदान नहीं हैं. भ्रष्टाचार किसी सूरत में भी बर्दाश्त नहीं है. ऐसे समय में जब इलाहाबाद हाईकोर्ट जजों की कमी से जूझ रहा है. यहां कई सालों से नए जजों की नियुक्ति नहीं हो रही है.’
गुरुवार को पटना में सेपक टकरा विश्वकप- 2025 के उद्घाटन समारोह में सीएम नीतीश कुमार पहुंचे थे. इस दौरान राष्ट्रगान जब शुरू हुआ तो वह अपने पास खड़े मुख्य सचिव से बात करने लगे. नीतीश कुमार के इस हरकत का वीडियो सामने आया तो RJD ने सीएम पर हमला बोला है. लालू यादव, तेजस्वी यादव और मीसा भर्ती के बाद अब बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और RJD नेता राबड़ी देवी ने भी नीतीश कुमार पर हमला बोला है.
शुक्रवार को विधान परिसर के बाहर राबड़ी देवी ने कहा- ‘राष्ट्रगान का अपमान हुआ है. दुनिया देख रही है और नीतीश कुमार को दोनों सदनों में माफी मांगनी चाहिए. कानूनी तौर पर इसमें 3 साल की सजा होती है. इस बात पर कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन ये लोग छिपा रहे हैं.’
आम आदमी पार्टी में बड़ा फेरबदल किया गया है. AAP ने सौरभ भारद्वाज को पार्टी की दिल्ली इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया है. वहीं, गोपाल राय और पंकज गुप्ता को गुजरात और गोवा का प्रभारी बनाया गया है.
शुक्रवार, 21 मार्च को ब्रिटेन की राजधानी लंदन का हीथ्रो एयरपोर्ट 24 घंटे के लिए बंद रहेगा. इसका कारण एयरपोर्ट के पास एक इलेक्ट्रिकल सबस्टेशन में आग लगना बताई गई है. जिस कारण ऐसा किया जा रहा है. आग लगने की वजह से एयरपोर्ट को पर्याप्त बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. यह आग वेस्ट लंदन के हेस में लगी है. इस वजह से 16 हजार से ज्यादा घरों की बिजली गुल है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहे विस्तार न्यूज के साथ…