कुणाल कामरा पर बवाल बढ़ा, CM Yogi बोले- अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता किसी दूसरे पर प्रहार करने के लिए नहीं हो सकती

CM Yogi Adityanath: कॉमेडियन कुणाल कामरा की विवादित टिप्पणी को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ की पहली प्रत‍िक्र‍िया सामने आई है.
CM Yogi on Kunal Kamra

CM Yogi Adityanath: कॉमेडियन कुणाल कामरा की विवादित टिप्पणी को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ की पहली प्रत‍िक्र‍िया सामने आई है. योगी आद‍ित्‍यनाथ ने कहा- ‘आपकी अभि‍व्‍यक्‍त‍ि की स्‍वतंत्रता क‍िसी दूसरे पर व्‍यक्‍त‍िगत प्रहार करने के ल‍िए नहीं हो सकती है. दुर्भाग्‍य है क‍ि कुछ लोगों ने देश का चीरहरण करना, व‍िभाजन की खाई को और चौड़ी करने के ल‍िए इस अभि‍व्‍यक्‍त‍ि की स्‍वतंत्रता को अपना जन्‍मस‍िद्ध अधि‍कार मान ल‍िया है.’

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर भड़क गए हैं. बिहार विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान दोनों नेता एक-दूसरे पर शब्दों के वार करते दिखे. नीतीश कुमार ने राबड़ी देवी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पार्टी इसके हसबैंड का है, इ बेचारी तो ऐसे ही आ गई, ये तो ऐसा ही है. इसका कोई मतलब है.

मुख्यमंत्री ने विधान परिषद में महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा- ‘ये लोग बीजेपी और एनडीए को आरक्षण चोर कहते हैं. इतने में रबड़ी देवी खड़ी हो गईं. बस फिर क्या था नीतीश कुमार एक बार फिर से उन पर बरस पड़े. उन्होंने कहा- ‘अरे बैठो अपनी कुर्सी पर…पार्टी तोहरे हसबैंड का है, तोहरा कुछ नहीं…बैठा तू.. ये बोलते हुए नीतीश कुमार हंस पड़े.’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहे विस्तार न्यूज के साथ…

1 of 1
निधि तिवारी

दिल्ली बजट 2025-26 पर भाजपा विधायक शिखा रॉय ने कहा- ‘इससे ज्यादा संपूर्ण बजट नहीं हो सकता. हर वर्ग, हर मुद्दे को इसमें शामिल किया गया है. यही सुशासन का मॉडल है, यही सुशासन का बजट है.’

निधि तिवारी

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा, भाजपा सांसद अनिल बलूनी और संबित पात्रा ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति की बैठक के लिए संसद भवन एनेक्सी पहुंचे

निधि तिवारी

कुणाल कामरा पर योगी आदित्यना

आपकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता किसी दूसरे पर प्रहार करने के लिए नहीं हो सकती. कुछ लोगों ने देश का चीरहरण करना, विभाजन की खाई को और चौड़ा करने के लिए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को अपना जन्मसिद्ध अधिकार मान लिया है.

निधि तिवारी

दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा- ‘यह एक लाख करोड़ रुपए का ऐतिहासिक बजट है. इतनी बड़ी बढ़ोतरी दिल्ली के इतिहास में कभी भी देखने को नहीं मिली है…दिल्ली की ब्रांडिंग के लिए अलग से फंड लाया गया है. यह ऐतिहासिक बजट है…’

निधि तिवारी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा- ‘नीतीश सरकार को ये(RJD) लोग तेजस्वी सरकार लिखते हैं. ये लोग गुंडागर्दी से सरकार बदलना चाहते हैं. बिहार की जनता तय करेगी. लालू यादव 5 बार NDA ने हराया. आपकी पत्नी को भी हराया और आपके बेटे तेजस्वी को भी 3 बार NDA हरा चुका है. RJD सिर्फ अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम कर रही है.’

निधि तिवारी

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी बिहार विधानसभा परिसर में RJD द्वारा विरोध प्रदर्शन पर कहा- ‘नीतीश कुमार की सरकार में जब तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री थे तब OBC को 65% आरक्षण दिया गया था. उसी को लागू करने की मांग को लेकर हम प्रदर्शन कर रहे हैं.’

निधि तिवारी

RJD विधायकों ने स्लोगन वाली टीशर्ट पहनकर OBC को 65% आरक्षण के मुद्दे पर प्रदर्शन किया. RJD नेता तेजप्रताप यादव ने कहा- ‘हमारी मांग स्पष्ट है. OBC को 65% आरक्षण की मांग को लेकर हम प्रदर्शन कर रहे हैं. हमारे सांसद भी आज दिल्ली संसद में ये मुद्दा उठा रहे हैं. बिहार के लोगों के साथ छल हुआ है.’

निधि तिवारी

TMC सांसदों ने आज संसद में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल को MNREGA का फंड देना बंद कर दिया है. कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी कुछ देर के लिए प्रदर्शन में शामिल हुए.

निधि तिवारी

गरीबों के लिए अटल कैंटीन खोली जाएंगी, विधानसभा में बोलीं CM रेखा

निधि तिवारी

हर घर तक पहुंचेगा साफ पानी, सीवर सिस्टम होगा अपग्रेड. जल आपूर्ति और स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए ₹9,000 करोड़ का आवंटन किया गया है. इससे नई जल पाइपलाइन बिछाई जाएंगी, सीवर लाइनों का विस्तार होगा और हर नागरिक को शुद्ध पेयजल की सुविधा मिलेगी.

निधि तिवारी

पिछले साल की तुलना में 31.5% ज्यादा बजट

CM रेखा ने बजट पेश करते हुए बोलीं- टयह बजट पिछले साल की तुलना में 31.5% ज्यादा है. जहां साल दर साल बजट बढ़ने की बजाय घटा, जीडीपी की दर कम रही, प्रति व्यक्ति आय देश की तुलना में कम गति में बढ़ी. राजस्व शराब घोटाला, जल माफिया के चलते सरकारों को नहीं मिल रहा था. अब आपदा सरकार के दिन चले गए हैं. इस ऐतिहासिक बजट में कैपिटल एक्पेंडीचर को दोगुनी बढ़ोतरी दी गई है. पिछली बार 15 हजार करोड़ की तुलना में 28 हजार करोड़ का आवंटन कैपिटल एक्सपेंडीचर में किया गया है.

निधि तिवारी

गंदा पानी, बहता सीवर से मिलेगा निजात- CM रेखा

CM रेखा ने बजट पेश करते हुए बोलीं- गंदा पानी, बहता सीवर दिल्ली की पहचान बन चुकी है. इस सरकार को चलाना चैलेंज से कम नहीं है. यकीन हो तो कोई रास्ता निकलता है, हवा की ओट लेकर भी दिया जलता है. मैं आपके माध्यम से दिल्ली की जनता को ये बताना चाहता हूं कि आज तक की सरकारों के राज में 2023 में 78 हजार 800 करोड़ का बजट था. 24-25 का बजट घटकर सिर्फ 76 हजार करोड़ रह गया। ये दिल्ली में सबसे खराब स्थिति थी. इस बार का दिल्ली का बजट एक लाख करोड़ रुपए का है. ये ऐतिहासिक है.

निधि तिवारी

दिल्ली सरकार के बजट में पीएम जन आरोग्य योजना के लिए 2,144 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. इसके तहत दिल्ली में पात्र लोगों को 10 लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज मिलेगा. इसमें 5 लाख रुपये केंद्र सरकार और 5 लाख रुपये दिल्ली सरकार देगी.

निधि तिवारी

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा- ‘दिल्ली के बुनियादी ढांचे को हमारी सरकार मजबूत करके राष्ट्रीय राजधानी के तेज विकास की रफ्तार सुनिश्चित करेगी. 28 हजार करोड़ के पूंजीगत व्यय से बीजेपी सरकार दिल्ली में सड़क, पुल, जल निकासी, ट्रांसपोर्ट और अन्य सार्वजनिक सेवाओं में व्यापक सुधार करेगी. यह बजट दिल्ली को एक स्मार्ट और आधुनिक शहर में बदलने की दिशा में एक मजबूत कदम है.

निधि तिवारी

दिल्ली विधानसभा में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “पिछली सरकार विकास के हर पहलू में विफल रही… यमुना गंदी थी, सड़कें क्षतिग्रस्त थीं, वायु प्रदूषण बहुत अधिक था. दिल्ली जल बोर्ड, डीटीसी… घाटे में थे. गंदा पानी और ओवरफ्लो सीवर दिल्ली की पहचान बन गए थे…”

निधि तिवारी

दिल्ली विधानसभा में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “पिछली सरकार विकास के हर पहलू में विफल रही… यमुना गंदी थी, सड़कें क्षतिग्रस्त थीं, वायु प्रदूषण बहुत अधिक था. दिल्ली जल बोर्ड, डीटीसी… घाटे में थे। गंदा पानी और ओवरफ्लो सीवर दिल्ली की पहचान बन गए थे…”

निधि तिवारी

दिल्ली विधानसभा में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “इस साल दिल्ली सरकार का बजट 1 लाख करोड़ रुपए का है…”

निधि तिवारी

संसद भवन में ‘छावा’ की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल हो सकते हैं विक्की कौशल

छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ की विशेष स्क्रीनिंग गुरुवार 27 मार्च को संसद भवन में होगी. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कई केंद्रीय मंत्री और सांसद शामिल होंगे. इस दौरान मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता विक्की कौशल और फिल्म के निर्माताओं के साथ स्क्रीनिंग में मौजूद रहने की उम्मीद है.

निधि तिवारी

JDU नेता नीरज कुमार ने कहा- ‘जो मुसलमानों की संपत्ति लिखवा लिया वो कितना बड़ा गुनहगार है. लालू परिवार ने नौकरी के नाम पर संपत्ति लिखवा ली…आप संपत्ति दखल करने वाले लोग हैं, आपको NRC और वक्फ संशोधन बिल से क्या लेना देना…’

निधि तिवारी

धारावी में गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक में आग लगी भीषण आग

निधि तिवारी

‘हम चाहते हैं कि नवरात्रि के पवित्र व्रत के दौरान मंदिरों के सामने मीट की दुकानें बंद रहें’- भाजपा विधायक रविंदर सिंह नेगी

निधि तिवारी

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को धूप से राहत दिलाने के लिए तैयार किए गए शेड

निधि तिवारी

राबड़ी देवी के आवास के बाहर NRC और वक्फ संशोधन बिल के मुद्दे को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधने वाला लगा पोस्टर

निधि तिवारी

नागरकुरनूल में SLBC सुरंग अभियान के दौरान बचाव दल को आज सुबह SLBC सुरंग के अंदर एक और शव मिला है. शव फंस गया है, टीमें उसे निकालने के लिए काम कर रही हैं

निधि तिवारी

पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा- ‘… हमें सदन में बोलने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया गया, इसलिए हमने विधानसभा से वॉकआउट किया…’

निधि तिवारी

सिकंदराबाद पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया

निधि तिवारी

न्यूजीलैंड के साउथ आइलैंड के पश्चिमी तट पर आज सुबह 07.13 बजे रिक्टर स्केल पर 6.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज़ किया गया

निधि तिवारी

11,000 फीट की ऊंचाई पर विश्व की सबसे ऊंची स्नो मैराथन हुई आयोजित

1 of 1

ज़रूर पढ़ें