Delhi: जले हुए नोटों का मामला, जस्टिस यशवंत वर्मा के घर पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम
न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा
LIVE: दिल्ली हाइकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के तुगलक क्रिसेंट रोड स्थित सरकारी आवास पर दिल्ली पुलिस के टीम पहुंची है. इस टीम में नई दिल्ली जिले के डीसीपी देवेश महला मुआयना करने पहुंचे हैं. उनके साथ तुगलक रोड के एसीपी वीरेंद्र जैन और सुप्रीम कोर्ट के दो-तीन कर्मचारी भी अंदर हैं. पुलिस उस जगह और सुरक्षित कर रही है जिस कमरे में जले हुए नोट मिले थे.
बताया जा रहा है कि करीब 2.15 बजे ये सभी अधिकारी जस्टिस वर्मा के आवास पर पहुंचे. ये लोग स्टोर रूम का मुआयना कर रहे हैं, जहां 14 मार्च की रात आग लगी थी. और वहां रुपयों से भरी जाली हुई बोरी मिली थी.
बता दें कि मंगलवार, 25 मार्च को तीन जजों की कमेटी भी जांच करने उनके आवास पर पहुंची थी. तीनों जजों ने करीब 45 मिनट तक मुआयना किया था.
पुणे शहर के केशव नगर इलाके में तीन दुकानों में आग लगी, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.
उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के 8 साल पूरे हुए हैं. इसे लिकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी पर निशाना साधा है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- ‘यह जो 8 साल कटे हैं, उसने विकास से कन्नौज को काट दिया. जब भाजपा 8 साल पूरे हुए तो उत्तर प्रदेश पुलिस को ही अपने IAS के खिलाफ FIR लिखनी पड़ी. यह पहली सरकार है जिसके विधायक खुलकर कह रहे हैं कि हमें बदलाव चाहिए. यह सरकार मीडिया के किसी सवाल का जवाब नहीं देना चाहती.’
बिहार की राजधानी पटना में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ गर्दनीबाग में मुस्लिम संगठन का बड़ा प्रदर्शन किया जा रहा है. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस विरोध प्रदर्श को RJD का समर्थन मिला है. मुस्लिम संगठनों के इस प्रदर्शन में राजद सुप्रीमो लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव धरनास्थल पहुंचे हैं.
इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि किसी भी कीमत पर नागपुरिया कानून लागू नहीं होने देंगे. आप लोगों की लड़ाई में मजबूती से हम साथ हम खड़े हैं. आप लोग एक कदम चलिएगा तो हम चार कदम चलेंगे. इस कानून को रोकने का काम करेंगे. कुछ लोग साजिश कर देश को तोड़ने का काम किया जा रहा है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहे विस्तार न्यूज के साथ…