Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान सेना ने किया दावा, 190 बंधकों को बचाया, बोलन भेजे जा रहे 200 से ज्यादा ताबूत
पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक
Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया गया. पाकिस्तान सेना बंधकों को रिहा करवाने के लिए कोशिश कर रही है. इसी बीच पकिस्तान सेना ने दवा किया है कि उन्होंने 190 बंधकों को छुड़वा लिया है. खबर है कि ट्रेन के अंदर BLA के विद्रोही सुसाइड जैकेट पहन कर बैठे हैं. इसमें करीब 500 यात्री सवार थे. BLA ने दावा किया है कि उसने 214 यात्रियों के बंधक बना लिया है और पाकिस्तानी सेना के 30 जवानों को मौत के घाट उतार दिया है. जबकि पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है की उन्होंने 30 BLA विद्रोहियों को मार गिराया है.
बजट सत्र दूसरे फेज का आज तीसरा दिन है. आज ट्राय लैंग्वेज और वोटर लिस्ट के मुद्दे पर चर्चा की संभावना है. इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह सहकारी क्षेत्र से जुड़े लोगों की ट्रेनिंग, रिसर्च और डेवलपमेंट के लिए त्रिभुवन सहकारी यूनिवर्सिटी बिल पेश करेंगे. कल बजट स्तर के दूसरे दिन दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ. राजयसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे के ‘ठोकेंगे’ वाले बयान पर भाजपा भड़क गई. जिसके बाद सदनमें हंगामा हुआ.
वहीं, लोकसभा में भी TMC सांसद कीर्ति आजाद और भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बीच बयान बजी देखने को मिली। आज सत्र के तीसरे दिन भी हंगामे के आसार दिख रहे हैं.
मंगलवार, 11 मार्च को पाकिस्तान में BLA ने एक ट्रेन को हाईजैक कर लिया. ये हाईजैक पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी ने किया है. BLA के मुताबिक, ट्रेन में सवार 214 यात्रियों को बंधक बनाया गया है. BLA ने दावा किया है कि अब तक 30 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिक मारे जा चुके हैं.
वहीं, पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उन्होंने 155 बंधकों को विद्रोहियों से छुड़ाया है. इसके साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि सेना ने 27 BLA विद्रोहियों को मार गिराया है. BLA ने अपने लड़ाकों के रिहाई के बदले इन बंधकों की अदला-बदली करने के लिए सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. कोई मिलिट्री ऑपरेशन होने पर सभी बंधकों को मारने की धमकी भी दी है.
देश और दुनिया की तमाम अपडेट के लिए बने रहे विस्तार न्यूज के साथ