Karnataka: कम्युनल राजनीति का नया आयाम…राहुल गांधी के इशारे पर हो रहा…’, कर्नाटक में सरकारी ठेकों में मुस्लिमों को 4% आरक्षण देने पर बोली BJP
रविशंकर प्रसाद
Karnataka: भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कर्नाटक सरकार द्वारा मुस्लिम ठेकेदारों के लिए 4% आरक्षण को मंजूरी दिए जाने पर कहा- ‘कर्नाटक सरकार ने अपने बजट में मुस्लिम समुदाय (के ठेकेदारों) के लिए 4% आरक्षण देने की घोषणा की है. नौकरी में तो समझ आता था लेकिन अब सरकारी ठेकों में भी आरक्षण हो रहा है. कम्युनल राजनीति और वोट बैंक की राजनीति को एक नया आयाम दिया जा रहा है. बार-बार हारने के बावजूद विपक्ष हालात नहीं सुधरते. भाजपा की ओर से और भाजपा के राष्ट्रीय मंच की ओर से हम यह बहुत जिम्मेदारी के साथ कहना चाहते हैं कि यह सब राहुल गांधी के इशारे से हो रहा है…’
उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने अपने जिलाध्यक्षों के नाम पर मुहर लगा दिया. जिलाध्यक्षों को इसकी जानकारी उनके वॉट्सऐप पर दी जाएगी. 16 मार्च को दोपहर 2 बजे वॉट्सऐप पर PDF फाइल में जिलाध्यक्ष को नियुक्ति पत्र भेजा जाएगा. फिर दोपहर 2 बजे संगठन की बैठक में एक साथ नए जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा की जाएगी.
Women’s Premier League के दूसरे सीजन का आज फाइनल मुकाबला है. यह मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुंबई में खेला जाएगा. इस बार मुंबई इंडियंस की टीम खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है, लेकिन मेग लैनिंग की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स भी पहली बार खिताब जीतने के लिए पूरी ताकत लगा रही है.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस पूरे सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक पहुंची है. टीम ने बेहतर नेट रन रेट के आधार पर सीधे फाइनल में जगह बनाई. कप्तान मेग लैनिंग महिला क्रिकेट की सबसे सफल कप्तानों में से एक मानी जाती हैं. वहीं, मुंबई इंडियंस ने भी इस सीजन में शानदार फॉर्म में रही है. नताली साइवर-ब्रंट और हेली मैथ्यूज की जोड़ी ने अब तक टीम को कई महत्वपूर्ण जीत दिलाई है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहे विस्तार न्यूज के साथ…