North Macedonia के नाइट क्लब में लगी भीषण आग, 51 लोगों की मौत, कई घायल

North Macedonia: नॉर्थ मैसेडोनिया में बड़ा हादसा हुआ है. यहां कोकानी में स्थित पल्स नाइट क्लब में भीषण आग लग गई. जिसमें 51 लोगों की मौत हो गई है. नॉर्थ मैसेडोनिया की सरकारी न्यूज एजेंसी ने गृह मंत्रालय के हवाले से यह जानकारी दी है.
North Macedonia

नॉर्थ मैसेडोनिया के नाइट क्लब में लगी आग

North Macedonia: रविवार तड़के सुबह नॉर्थ मैसेडोनिया में बड़ा हादसा हुआ है. यहां कोकानी में स्थित पल्स नाइट क्लब में भीषण आग लग गई. जिसमें 51 लोगों की मौत हो गई है. नॉर्थ मैसेडोनिया की सरकारी न्यूज एजेंसी ने गृह मंत्रालय के हवाले से यह जानकारी दी है.

सोशल मीडिया पर इस घटना के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इनमें देखा जा सकता है कि नाइट क्लब में भीषण आग लगी दिख रही है. आसमान में घना धुआं दिख रहा है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, घटना में 50 से अधिक लोगों की मौत हुई है.

भारत के दिग्गज सिंगर और संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. सिंगर एआर रहमान की अचानक तबीयत बिगड़ गई है. जिसके चलते उन्हें चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

अस्पताल के मुताबिक, रविवार को अचानक एआर रहमान की तबीयत बिगड़ गई. डाइजेशन की समस्या के चलते उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल में ले जाया गया. इसके बाद अस्पताल ने Press Note जारी कर सिंगर के ठीक होने की जानकारी दी.

आज से उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई का काम शुरू हो गया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट से मस्जिद की रंगाई-पुताई के आदेश मिलने के बाद आज से इसका काम शुरू हो गया है. 8 मार्च को आदेश देते हुए HC ने इसकी जिम्मेदारी ASI को सौंपी है. ASI की टीम शनिवार को मस्जिद की रंगाई कराने पहुंची थी. तब नाथ संप्रदाय के महंत ने हरे रंग पर आपत्ति जताई.

अमेरिका तूफान का कहर देखने को मिल रहा है. US के कई इलाकों में आए इस जबरदस्त तूफान के चलते 32 लोगों की मौत हो गई. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक सैकड़ों घर भी इस तूफान में तबाह हुए हैं. हजारों वर्ग किलोमीटर जंगल जलकर राख हो गए. प्रभावित क्षेत्रों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहे विस्तार न्यूज के साथ…

1 of 1
1 of 1

ज़रूर पढ़ें