Nagpur Violence: ‘ओवैसी जैसे लोग दंगे करवाते हैं… ‘, नागपुर हिंसा पर AIMIM सांसद के बयान पर शिवसेना नेता का बड़ा हमला

Nagpur Violence: ओवैसी के बयान पर शिवसेना सांसद का पलटवार सामने आया है. शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर कहा- 'पूरा देश जानता है कि ओवैसी जैसे लोग खुद को नेता साबित करने के लिए ऐसी हरकतें करते हैं. वे इस तरह के दंगे कराकर अपना नेतृत्व स्थापित करने की कोशिश करते हैं. इस दंगे के पीछे कौन है, इसकी जांच होनी चाहिए…'
Nagpur Violence

नागपुर हिंसा

Nagpur Violence: नागपुर हिंसा के बाद स्थित फिलहाल नियंत्रण में है. इसे लेकर पुलिस की कार्रवाई भी जारी है. अब तक कई लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. 10 थाना क्षेत्रों में अब भी कर्फ्यू लगा हुआ है. बदमाशों ने कल घर के बाहर खड़ी दर्जनों बाइक को आग के हवाले किया था. सुबह से इस हिंसा पर नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. इसी बीच अब AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया सामने आई है. ओवैसी ने महाराष्ट्र सरकार की कड़ी आलोचना की है.

ओवैसी ने कहा कि ये घटना राज्य सरकार की विफलता का परिणाम है. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले कुछ दिनों से जानबूझकर माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही थी. उन्होंने बताया कि धर्म ग्रंथ जलाए जाने की घटना की पुलिस में शिकायत की गई थी, लेकिन सरकार ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की. ओवैसी का मानना है कि यह हिंसा जानबूझकर कराई गई है और इसके पीछे कुछ खास लोगों का मकसद था.

अब ओवैसी के बयान पर शिवसेना सांसद का पलटवार सामने आया है. शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर कहा- ‘पूरा देश जानता है कि ओवैसी जैसे लोग खुद को नेता साबित करने के लिए ऐसी हरकतें करते हैं. वे इस तरह के दंगे कराकर अपना नेतृत्व स्थापित करने की कोशिश करते हैं. इस दंगे के पीछे कौन है, इसकी जांच होनी चाहिए…’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहे विस्तार न्यूज के साथ…

🔴LIVE : मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की आज की बड़ी खबरें। CG News | MP News | Vistaar News
1 of 1
1 of 1

ज़रूर पढ़ें