संजय जायसवाल की डिनर पार्टी में बनेगी Bihar Election 2025 की रणनीति, बीजेपी सांसदों के साथ जेपी नड्डा भी रहेंगे मौजूद

Bihar: आज दिल्ली में बिहार के सांसद संजय जायसवाल के आवास पर बीजेपी सांसदों का जमावड़ा होने वाला है. यह जमावड़ा बिहार चुनाव की रणनीति को लेकर होने जा रहा है. जिसमें बिहार बीजेपी सांसदों सहित पार्टी के अन्य सांसद भी मौजूद रहेंगे. इस डिनर पार्टी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी में शामिल होंगे.
Sanjay Jaiswal And JP Nadda

संजय जायसवाल और जेपी नड्डा

Bihar Election 2025: इस साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं. ऐसे में आज दिल्ली में बिहार के सांसद संजय जायसवाल के आवास पर बीजेपी सांसदों का जमावड़ा होने वाला है. यह जमावड़ा बिहार चुनाव की रणनीति को लेकर होने जा रहा है.

चुनाव को लेकर बीजेपी पहले से ही एक्टिव है. आज, बुधवार को दिल्ली में संजय जायसवाल के आवास पर बिहार बीजेपी के सांसदों की डिनर पार्टी हैं. जिसमें बिहार बीजेपी सांसदों सहित पार्टी के अन्य सांसद भी मौजूद रहेंगे. इस डिनर पार्टी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी में शामिल होंगे.

बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी पहुंचने वाले हैं. डिनर डिप्लोमेसी के बहाने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की रणनीति पर चर्चा होगी.

स्वादिष्ट भोजन के साथ बिहार चुनाव के मिलेंगे टिप्स

संजय जायसवाल की डिनर डिप्लोमेसी के बहाने इस साल के अंत तक होने वाले बिहार चुनाव की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. जिसके लिए बिहार के बड़े बीजेपी नेता भी दिल्ली पहुंच रहे हैं. सूत्रों की मानें तो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव की तैयारियों और संगठन के काम की समीक्षा भी करेंगे. साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं को टिप्स भी दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: LIVE: पंजाब की AAP सरकार आज पेश करेगी प्रदेश का बजट, 2.15 लाख करोड़ रुपए से अधिक का अनुमान

पिछले साल गिरिराज सिंह के आवास पर हुई थी चर्चा

बता दें कि संसद सत्र के बाद सांसद अपने आवास पर डिनर पार्टी देते हैं. जिसमें पार्टी के सांसदों को आमंत्रित किया जाता है. पिछले साल दिल्ली में गिरिराज सिंह के आवास पर बिहार भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई थी. जिसमें संगठन के भविष्य की योजनाओं और कार्यों पर विस्तृत चर्चा हुई थी. अब इस बार दिल्ली स्थित संजय जायसवाल के सरकारी आवास पर डिनर पार्टी का आयोजन किया गया है. यहां डिनर पार्टी पर बिहार चुनाव पर चर्चा की जाएगी.

ज़रूर पढ़ें