Bihar विधानसभा के उपाध्यक्ष पद से JDU नेता महेश्वर हजारी का इस्तीफा, कहा- ‘कोई नाराजगी नहीं, आलाकमान का जो फैसला होगा करेंगे पालन’
Bihar: जेडीयू नेता महेश्वर हजारी ने बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. अपने इस्तीफे पर जेडीयू नेता महेश्वर हजारी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में नाराज होने की खबरों का खंडन किया है. इसके अलावा आगे पार्टी द्वारा दी जाने वाले जिम्मेदारी को निभाने की बात कही है.
महेश्वर हजारी ने कहा कि स्वेक्षा से मैंने इस्तीफा दिया है. आलाकमान की जानकारी के बाद इस्तीफा दिया हूं. आलाकमान जो आगे आदेश करेंगे वो करूंगा. हम पार्टी के समर्पित सिपाही हैं. पार्टी जो फैसला करेगी वो हम मानेंगे. वहीं मंत्री बनने की चर्चाओं पर उन्होंने कहा कि देखिए आलाकमान के हम समर्पित सिपाही हैं. सब दिन साथ रहकर पार्टी का काम किए हैं. पार्टी जो भी कहेगी मैं उसको गंभीरता से निभाने का काम करूंगा.
जबकि नाराजगी की अटकलों पर महेश्वर हजारी ने कहा कि कोई नाराजगी नहीं है. हमने आलाकमान से बात करके इस्तीफा दिया है. पहले नीतीश कुमार जी से बात हुई उसके बाद विजय बाबू आए तो बैठक करके स्वेक्क्षा से इस्तीफा दिए हैं. कहीं कोई दिक्कत नहीं है पार्टी का आलाकमान जो भी दायित्व देगा उसका निर्वहन करेंगे. हमारी इसके पीछे कोई नाराजगी नहीं है हमने स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है.
कब से थे डिप्टी स्पीकर
हालांकि अब उनके इस्तीफे के बाद मंत्री उन्हें मंत्री बनाए जाने की अटकलें हैं. महेश्वर हजारी के इस्तीफे की जानकारी सचिवालय द्वारा दी गई, जिसमें बताया गया कि हजारी का 21 फरवरी को दोपहर से इस्तीफा प्रभावी होगा. उन्होंने महेश्वर हजारी बीते मार्च 2021 से विधानसभा के डिप्टी स्पीकर के पद पर थे.
सूत्रों की माने तो नीतीश कुमार का विस्तार इसी महीने के अंत तक होने की संभावना है. महेश्वर हजारी पहले भी बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. इस वजह से उनके फिर से मंत्री बनने की चर्चा है. बता दें कि अभी मौजूदा सरकार में कुल 9 मंत्री हैं. हालांकि मंत्रीमंडल विस्तार कब होगा और कौन-कौन मंत्री बनेंगे इसकी अधिकारिक सूचना नहीं दी गई है.