बिहार में पुरुष शिक्षक हुआ ‘प्रेग्नेंट’, तो सोशल मीडिया पर यूजर ने पूछा सवाल- क्या दी जाएगी ‘मां’ बनने की ट्रेनिंग?
Bihar News: बिहार में एक दिलचस्प और अजीब मामला सामने आया है, जिसमें एक पुरुष शिक्षक को मैटरनिटी लीव दे दिया गया. यह घटना बिहार के हाजीपुर महुआ प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय हसनपुर ओसती में घटित हुई है, जहां BPSC टीचर जितेंद्र कुमार सिंह को शिक्षा विभाग के पोर्टल पर गर्भवती घोषित कर दिया गया.
जितेंद्र कुमार सिंह गर्भवती!
मैटरनिटी लीव आमतौर पर केवल महिलाओं के लिए होती है, खासकर तब जब वे गर्भवती होती हैं और बच्चे को जन्म देने वाली होती हैं. लेकिन बिहार के इस मामले में पुरुष शिक्षक को यह छुट्टी दी गई, जो पहले कभी नहीं हुआ. शिक्षा विभाग के ऑनलाइन पोर्टल ‘ई शिक्षा कोष’ पर जितेंद्र कुमार सिंह का नाम गर्भवती के रूप में दर्ज किया गया और उसे छुट्टी दी गई. अब पूरे मामले को लेकर लोग मजाक उड़ा रहे हैं.
इस घटना पर प्रखंड शिक्षा अधिकारी अर्चना कुमारी ने विभाग की गलती स्वीकार की और कहा कि यह एक तकनीकी त्रुटि थी. उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रकार की छुट्टी केवल महिला शिक्षकों को ही दी जाती है और यह गलती जल्द ही सुधार दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: ट्रंप, पनामा नहर, चीन और मच्छरों का अजीब कनेक्शन, दिलचस्प है इस ‘पानी’ की कहानी!
एक बार फिर सुर्खियों में शिक्षा विभाग
इस चूक ने बिहार के शिक्षा विभाग को एक बार फिर से सुर्खियों में ला दिया है. जहां एक ओर यह मामला विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठा रहा है, वहीं दूसरी ओर पुरुष शिक्षकों के लिए यह एक हास्यपूर्ण घटना बन गई है.
इस घटना के बाद अब शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण यह मुद्दा सामने आया है, और जल्द ही इसे ठीक कर लिया जाएगा. सोशल मीडिया पर भी लोग इस घटना पर चुटकियां ले रहे हैं और विभाग की कार्यप्रणाली का मजाक बना रहे हैं. अब देखना यह है कि बिहार शिक्षा विभाग इस घटना से सीख लेता है और अपनी प्रणाली में क्या सुधार करता है, ताकि भविष्य में ऐसी गड़बड़ियां न हों.