बचपन में सिर से उठा पिता का साया, ऑनलाइन पढ़ाई कर बिहार मैट्रिक परीक्षा में किया टॉप, जानिये इस टॉपर ने क्या कहा

Bihar Board 10th Results: इस बार 10वीं के रिजल्ट में टॉपर में 2 छात्राएं और एक छात्र का नाम शामिल है. इन सबने परीक्षा में 489 नंबर लाए हैं. टॉपर्स का नाम समस्तीपुर की साक्षी कुमारी, चंपारण की अंशु कुमारी और भोजपुर के रंजन कुमार है.
Bihar Board Matric Topper 2025

बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर 2025

Bihar Board 10th Results: पिछले महीने बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा हुई थी. जिसका रिजल्ट अब जारी किया गया है. बिहार बोर्ड ने 12 वीं का रिजल्ट पहले ही जारी कर दिया था. अब 10वीं का भी रिजल्ट जारी कर दिया गया है. शनिवार, 29 मार्च को बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी किया. जिसमें 3 छात्रों ने एक साथ टॉप किया है.

इस बार 10वीं के रिजल्ट में टॉपर में 2 छात्राएं और एक छात्र का नाम शामिल है. इन सबने परीक्षा में 489 नंबर लाए हैं. टॉपर्स का नाम समस्तीपुर की साक्षी कुमारी, चंपारण की अंशु कुमारी और भोजपुर के रंजन कुमार है.

आज प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट की घोषणा की. इस साल बिहार बोर्ड 10वीं का पासिंग परसेंट 82.11 फीसदी रहा. इसके साथ ही टॉप 10 में 123 छात्र हैं, जबकि टॉप-5 में 25 छात्र हैं. वहीं टॉप 6 से 10 तक 98 छात्र हैं.

बचपन में ही पिता का साया हटा

बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट जारी हुआ तो 3 टॉपर्स के नाम सामने आएं. इसमें भोजपुर जिले के अगिआंव बाजार के रंजन वर्मा का नाम भी रहा. पूरे बिहार में रंजन वर्मा ने मैट्रिक एग्जाम में पहला रैंक हासिल किया है. रंजन ने 500 में 489 मार्क्स मिले हैं. अपने टॉप होने को लेकर रंजन ने बताया कि साल 2003 में ही पिता की ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई थी. उसके बाद मां और भाई रंजीत ने ही मेरा पूरा ध्यान रखा. बता दें कि रंजन की मां शीला देवी गृहिणी हैं. रंजन ने ऑनलाइन पढ़ाई कर यह रैंक हासिल किया है.

घंटे देखकर कभी नहीं पढ़ाई की

मैट्रिक परीक्षा में इस बार डॉ लड़कियों ने भी टॉप किया है. पहली रैंक लाने वाली साक्षी ने कहा- ‘मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मेरी पहली रैंक आई है. इसके पीछे माता-पिता और भाई बहन का बड़ा योगदान रहा. मुझे मेरे टीचर्स का भी बहुत मदद मिला. यह पहला पड़ाव है. आगे और अच्छा करना बाकी है.

टॉप करने को लेकर जब साक्षी से पूछा गया कि वह कितने घंटे पढ़ती थी तो उसने बताया कि वह कभी घंटे गिनकर कर पढ़ाई नहीं करती थी.

टॉपर इस इस लिस्ट में तीसरा नाम चंपारण की अंशु कुमारी का है. मैट्रिक परीक्षा में बेतिया की अंशु कुमारी ने भी टॉप किया है. अंशु को भी 500 में से 489 मार्क्स मिले हैं. अंशु बेतिया जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर स्थित गहरी गांव की रहने वाली हैं. वह एक गरीब परिवार से हैं. वह पश्चिम चंपारण जिले के नौतन स्थित भारतीय इंटर कॉलेज गहिरी की छात्रा है. अंशु को 97.80% अंक हासिल हुए हैं.

यह भी पढ़ें: कभी ‘मैत्री’ तो कभी ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’…अपने पड़ोसी मुल्कों के लिए हमेशा खड़ा रहता है भारत, इस बार म्यांमार-थाईलैंड को किया सपोर्ट

लड़कों ने मारी बाजी

बता दें कि इस पर 10वीं की परीक्षा में करीब 15.85 लाख छात्र शामिल हुए थे. इनमें से 12 लाख 79 हजार 294 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इस बार मैट्रिक की परीक्षा में लड़कों ने लड़कियों को पछाड़ है. 2025 के BSEB मैट्रिक रिजल्ट के मुताबिक लड़कों का पासिंग 83.65 फीसदी रहा, जबकि लड़कियों की पासिंग 80.67 फीसदी रही.

ज़रूर पढ़ें