बच्चों के सामने ही पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, सिसकते रहे मासूम, फिर भी लाश पर बरसाता रहा लाठी
बिहार
Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर ने हैवानियत की हद्दें पार करने वाली तस्वीरें सामने आई है. जिसमें एक पति ने पहले अपनी पत्नी को मौत के घाट उतरा दिया. इसके बाद भी जब उसका मन नहीं भरा तो पत्नी की लाश पर लाठी बरसाता रहा. आरोपी पति ने इस घटना को आंजाम तब दिया जब उसके बच्चे सामने थे. बच्चों के सामने ही उसने पत्नी की हत्या की. सिसकते हुए बच्चे ‘मत मारो…’ चिलाते रहे. लेकिन इस हैवान पति ने अपनी हैवानियत की सारी हद्दें पार कर दी.
ये पूरा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना क्षेत्र के झींगहा गांव का है. अब इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें साफ दिख रहा है कि आरोपी पति ने बच्चों के सामने ही लाठी से पीट-पीटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. महिला ने बच्चों के सामने दम तोड़ दिया. पति मौत के बाद भी लाश पर लाठियां बरसाता दिख रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला जमीन पर बेसुध पड़ी है. जिस पर एक शख्स लगातार लाठी बरसा रहा है और करीब 3 से 5 फीट दूर 3 बच्चे खड़े हैं.
इस घटना के वीडियो में बच्चों के सिसकने और रोने की आवाज सुनाई दे रही है. जिस्मने बच्चे ‘मत मारो… मत मारो…’ बोल रहे हैं. वहीं, वीडियो बना रहे शख्स की आवाज भी आ रही है वो कह रहा है देखो दरिंदा है, लेकिन वो मदद के लिए आगे नहीं आया.
नशा करने से मना किया था पत्नी ने
घटना को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी पति कलीमुल्लाह को नशे की लत है. पत्नी ने शुक्रवार शाम उसे नशा करने से मना किया था. इससे नाराज होकर पति ने पत्नी की पिटाई शुरू कर दी. महिला अपनी जान बचाने के लिए गांव में दौड़ती रही, पर किसी ने उसे नहीं बचाया. अंत में वो वापस अपने घर के पास आई, जहां वो बेसुध होकर गिर गई. जिसके बाद महिला ने वहीं दम तोड़ दिया. घटना के बाद से पति फरार हो गया है.
महिला ने की थी दूसरी शादी
मृतका की पहचान 30 साल की मेहरुन्निसा के रूप में हुई है. पहले पति की मौत के बाद उसने अपने देवर कलीमुल्लाह से 2015 में शादी की थी. पहले पति से एक बेटी है, जो अभी 14 साल की है. वहीं दूसरे पति से 4 साल का एक बेटा है. आरोपी कलीमुल्लाह बेरोजगार था.
यह भी पढ़ें: Naxal Encounter: बीजापुर में पुलिस-नक्सलियों की मुठभेड़, एक महिला नक्सली ढेर
बताया जा रहा है कि घटना के समय घर में दोनों बेटे-बेटी और मृतका की सास थी. सास ने अपनी बहू को बचाने की कोशिश की, लेकिन कलीमुल्लाह ने अपनी मां की बात नहीं सुनी.
आरोपी पति के फरार होने के बाद ग्रामीणों ने मोतीपुर थाने की पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस और FSL की टीम ने मौके पहुंचकर जांच-पड़ताल की है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
ग्रामीण SP विद्या सागर ने बताया- ‘मोतीपुर थाना क्षेत्र में एक महिला की मौत हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि उसके पति ने ही उसकी हत्या की है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी पति फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.