Bihar: NDA की बैठक में घटक दलों ने अमित शाह को सौंपी दावे वाली सीटों की लिस्ट, जमीनी हकीकत की जांच करेगी BJP

सूत्रों के मुताबिक NDA के घटक दलों ने विधानसभा चुनाव में सीटों पर दावा करने वाली अपनी लिस्ट अमित शाह को दे दी है. अब भाजपा इन उम्मीदवारों की जमीनी हकीकत जानने के बाद फैसला लेगी.
NDA meeting was held at Nitish Kumar's residence.

नीतीश कुमार के आवास पर NDA की बैठक हुई.

NDA Meeting In Patna: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले ही सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. गृहमंत्री अमित शाह आज NDA की बैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर NDA की बैठक हुई. इसमें सभी घटक दलों ने अपने दावे वाली सीटों की लिस्ट अमित शाह को दी है. सूत्रों के मुताबिक यह लिस्ट बंद लिफाफे में दी गई है और किसी भी घटक दल को एक-दूसरे के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

उम्मीदवारों की जमीनी हकीकत की जांच करेगी BJP

गृहमंत्री अमित शाह ने बंद लिफाफे को अपने पास रख लिया है. NDA के घटक दलों ने जिन सीटों पर उम्मीदवारों का दावा किया है, BJP अब इन उम्मीदवारों की जमीनी हकीकत की जांच करेगी. उम्मीदवारों के बारे में जानने के बाद ही NDA के शीर्ष नेताओं की तरफ से फैसला लिया जाएगा.

चिराग बोले- सीट बंटवारे को लेकर सब चकाचक है

 बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राजनीतिक पारा अब और चढ़ चुका है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर चुटकी ली है. उनका कहना है कि जहां राजग में सब कुछ “चकाचक” है, वहीं महागठबंधन में सीटों की हिस्सेदारी पर गहरा संकट मंडरा रहा है.

ये भी पढ़ें: Nitish Kumar: मंच पर सम्मान लेने आई महिला को पकड़कर खींचने लगे नीतीश कुमार; मुख्यमंत्री की अजीब हरकत देखकर सब रह गए दंग

8 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ किया

गृहमंत्री अमित शाह आज बिहार के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ 8 हजार करोड़ की केंद्र और राज्य की परियोजनाओं का शुभारंभ किया. बिहार दौरे के दौरान शाह ने गोपालगंज में BJP की एक रैली को भी संबोधित किया.

ज़रूर पढ़ें