Bihar News: मोदी सरकार के इस फैसले से विपक्ष भी गदगद, धुर विरोधी भी कर रहे तारीफ
Bihar News: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ‘जननायक’ कर्पूरी ठाकुर को मोदी सरकार ने भारत रत्न देने का ऐलान किया है. इस ऐलान के बाद से ही सियासी बयानबाजी का दौर जारी है. सरकार के इस फैसले के बाद विपक्षी दलों के नेता भी गदगद नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं, मोदी सरकार के धुर विरोधी भी अब उनकी तारीफ कर रहे हैं.
पूर्व सीएम को भारत रत्न देने के ऐलान पर मोदी सरकार के विरोधी रहे देश के पूर्व वित्त मंत्री जसवंत सिन्हा ने तारीफ की. उन्होंने अपने सोशल मीडिया के एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देना मोदी सरकार के सबसे अच्छे फैसलों में से एक है. निस्संदेह, कर्पूरीजी इस सम्मान के पूरी तरह हकदार हैं.’
Bestowing Bharat Ratna on Karpoori Thakur is one of the best decisions of the Modi govt. Of course, Karpooriji richly deserves this honour.
— Yashwant Sinha (@YashwantSinha) January 23, 2024
क्या बोले सीएम नीतीश?
इसके अलावा बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एक्स पर पोस्ट कर पीएम मोदी की तारीफ करते हुए लिखा, ‘पूर्व मुख्यमंत्री और महान समाजवादी नेता स्व॰ कर्पूरी ठाकुर जी को देश का सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ दिया जाना हार्दिक प्रसन्नता का विषय है. केंद्र सरकार का यह अच्छा निर्णय है.’
पूर्व मुख्यमंत्री और महान समाजवादी नेता स्व॰ कर्पूरी ठाकुर जी को देश का सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ दिया जाना हार्दिक प्रसन्नता का विषय है। केंद्र सरकार का यह अच्छा निर्णय है। स्व॰ कर्पूरी ठाकुर जी को उनकी 100वीं जयंती पर दिया जाने वाला यह सर्वोच्च सम्मान दलितों, वंचितों और…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) January 23, 2024
उन्होंने आगे लिखा, ‘स्व॰ कर्पूरी ठाकुर जी को उनकी 100वीं जयंती पर दिया जाने वाला यह सर्वोच्च सम्मान दलितों, वंचितों और उपेक्षित तबकों के बीच सकारात्मक भाव पैदा करेगा. हम हमेशा से ही स्व॰ कर्पूरी ठाकुर जी को ‘भारत रत्न’ देने की मांग करते रहे हैं. वर्षों की पुरानी मांग आज पूरी हुई है. इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद.’
ये भी पढ़ें: Road Accident: यूपी के शाहजहांपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, टैक्सी और ट्रक की टक्कर, 12 लोगों की मौत
जेडीयू सांसद और कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर भी पीएम मोदी की तारीफ की है. उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने करीब सुबह नौ बजे फोन किया और भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर बधाई दी. परिजनों के साथ 26 जनवरी को दिल्ली आवास आने का निमंत्रण दिया है.’ इसके लिए जेडीयू सांसद ने पीएम मोदी का धन्यवाद भी किया.