पप्पू यादव के बयान को नहीं मिला पत्नी का साथ, लॉरेंस के खिलाफ बयान पर रंजीता रंजन बोलीं- मैं और मेरे बच्चों का कोई लेना-देना नहीं

Bihar: राज्यसभा कांग्रेस सांसद रंजीत ने बुधवार को कहा है कि उनका या उनके परिवार का अपने पति और पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के बयान से कोई लेना-देना नहीं है.
Pappu Yadav And Ranjita Ranjan

लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ पप्पू यादव के बयान पर पत्नी रंजीत रंजन का साथ नहीं मिला है.

Bihar: बिहार के पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को अब उनके परिवार का ही साथ नहीं मिल रहा. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ लगातार आ रहे पप्पू यादव के बयान पर उनकी पत्नी और राज्यसभा कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन का साथ नहीं मिला है. राज्यसभा कांग्रेस सांसद रंजीत ने बुधवार को कहा है कि उनका या उनके परिवार का अपने पति और पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के बयान से कोई लेना-देना नहीं है.

 

मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बिहार के निर्दलीय सांसद राजेश यादव उर्फ पप्पू यादव ने एक्स पर घोषणा की थी कि अगर कानून अनुमति देता है, तो वह लॉरेंस बिश्नोई के पूरे नेटवर्क को 24 घंटे के भीतर खत्म कर देंगे. लगातार लॉरेंस के खिलाफ आ रहे बयान के बाद पप्पू यादव को फोन पर धमकी भी दी गई थी.

इस मुद्दे पर पीटीआई से बात करते हुए पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन ने कहा, ‘पप्पू जी और मेरा राजनीतिक करियर अलग-अलग है और हमारे बीच मतभेद भी हैं. पिछले डेढ़-दो साल से हम अलग-अलग रह रहे हैं. उन्होंने जो भी बयान दिया है, उससे मेरा या मेरे बच्चों का कोई लेना-देना नहीं है.’

उन्होंने आगे कहा कि ये सब घटनाक्रम कानून-व्यवस्था का मुद्दा है और सरकार को इस पर गौर करना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘उनके बयान से मेरा या मेरे परिवार का कोई लेना-देना नहीं है.’

यह भी पढ़ें: बॉर्डर पर कुछ इस अंदाज में जवानों ने मनाई दिवाली, देखें वीडियो…

बता दें कि पप्पू यादव हाल ही में मुंबई दौरे पर पहुंचे थे. उन्होंने मुंबई से लौटने के बाद एक्स पर एक पोस्ट में कहा था कि वह फिल्म सलमान खान से नहीं मिल पाए क्योंकि एक्टर शहर से बाहर शूटिंग में व्यस्त थे. उन्होंने कहा था, ‘वह निडर और बहादुर हैं और उन्होंने अपने काम और मानवता को पहली प्राथमिकता दी है. मैंने उनसे कहा कि मैं हर परिस्थिति में आपके साथ हूं.’

पप्पू यादव ने बाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से धमकी भरे कॉल के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई. पूर्णिया के सांसद ने शाह को लिखे अपने दो पन्नों के पत्र को मीडिया के साथ साझा किया, जिसकी प्रतियां बिहार के मुख्यमंत्री और राज्य के अन्य शीर्ष अधिकारियों को भेजी गई हैं.

ज़रूर पढ़ें