CM नीतीश के बेटे निशांत को Tej Pratap Yadav ने दिया RJD ज्वाइन करने का ऑफर, IITian बाबा को बताया ढोंगी

Tej Pratap Yadav: बिहार के राजनीतिक गलियारों में नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के पॉलिटिक्स में आने की अटकलें भी काफी तेज है. इन अटकलों पर विपक्ष की तरफ से लगातार बयान आ रहे हैं. अब इसे लेकर तेज प्रताप यादव का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने निशांत कुमार को RJD ज्वाइन करने का ऑफर किया है.
Tejpratap Yadav and Nishat Kumar

तेज प्रताप यादव ने निशांत कुमार को RJD ज्वाइन करने का ऑफर दिया

Tej Pratap Yadav: नई दिनों बिहार में राजनीति काफी गरमाई हुई है. इसका कारण इसी साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है. साल के अंत तक यह पूरा कर लिया जाएगा. आगामी चुनाव को लेकर बिहार में सभी पार्टियां राज्य में दौरे कर रही है. इसी बीच राजनीतिक गलियारों में नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की अटकलें भी काफी तेज है. इन अटकलों पर विपक्ष की तरफ से लगातार बयान आ रहे हैं. अब इसे लेकर तेज प्रताप यादव का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने निशांत कुमार को RJD ज्वाइन करने का ऑफर किया है.

रविवार, 23 फरवरी को तेज प्रताप यादव ने सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार राजनीति में आने की खबरों पर बड़ा बयान दिया है. लालू के बड़े लाल यानी तेज प्रताप निशांत के पॉलिटिक्स में आने पर तंज करते हुए कहा- ‘निशांत कुमार को RJD ज्वाइन कर लेना चाहिए. नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को ठगने का काम किया है. चंद्रवंशी समाज को ठगने और तोड़ने का काम किया है. जनता अब इनकी सुनने वाली नहीं है.’

निशांत के बयान तेज प्रताप का जवाब

पिछले दिनों नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने मीडिया से बात करते हुए आगामी चुनाव को लेकर कुछ बातें कही थी. जिसमें उन्होंने बिहार की जनता से आगामी चुनाव में अपने पिता नितीश कुमार को वोट देने की अपिल किया था. उन्होंने कहा था कि मेरे पिता ने बिहार और यहां के लोगों के लिए काफी काम किया है. उन्हें वोट दें और उन्हें फिर से बिहार का CM बनाया जाए.

अब निशांत के इसी बयान पर तेज परताप का जवाब भी सामने आया है. तेज प्रताप ने कहा- ‘अब बिहार की जनता इनकी बातों में नहीं आएगी. नीतीश कुमार ने क्या-क्या कहा है.’

PM दंगा करवाने बिहार आते हैं- तेज प्रताप

इतना ही नहीं तेज प्रताप ने PM मोदी के बिहार में दौरे को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा- PM का बिहार आने से क्या फायदा हुआ है. कई बार प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह बिहार आ चुके हैं और सौगात दे चुके हैं, लेकिन उससे बिहार को कोई फायदा नहीं हुआ. ये लोग बिहार में दंगा कराने और लड़ाने के लिए आते हैं. क्योंकि अब चुनाव आ रहा है.’

यह भी पढ़ें: प्रेमानंद महाराज से मिला था ‘जीत का मंत्र’, पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ King Kohli ने दिलाई ‘विराट’ जीत

आईआईटियन बाबा पर भड़के तेज प्रताप

तेज प्रताप यादव ने IITian बाबा द्वारा भारत-पाकिस्तान के मैच पर की गई भविष्यवाणी पर बयान दिया है. तेज प्रताप ने IITian बाबा को ढोंगी बताया. उन्होंने कहा- ‘वह ढोंगी हैं, उनके बात का कोई विश्वास नहीं है. वह माता-पिता का ख्याल नहीं रख पाया. जब महाकुंभ में आग लगी थी, तब पहले से क्यों नहीं भविष्यवाणी की.

ज़रूर पढ़ें