‘…या इस दरिया से हमारा पानी बहेगा या उनका खून…’, सिंधु जल समझौता रोकने पर बिलावल भुट्टो की गीदड़भभकी
बिलावल भुट्टो जरदारी
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद भारत ने पकिस्तान के खिलाफ कई बड़े एक्शन लिए हैं. जिसमें सबसे बड़ा एक्शन सिंधु जल समझौता रद्द कर दिया गया है. भारत के इस कड़े फैसले से पाकिस्तान अब बौखला गया है. इसी बौखलाहट में पकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारत के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया है. इसके साथ ही उन्होंने भारत को धमकी भी दी है. बिलावल भुट्टो ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि सिंधु नदी में या तो हमारा पानी बहेगा, या फिर उनका (भारत) खून बहेगा.
‘सिंधु हमारा है हमारा ही रहेगा’- बिलावल भुट्टो
आतंकी हमले के एक दिन बाद यानी 23 अप्रैल को भारत ने CCS की बैठक की जिसमें पकिस्तान के खिलाफ कई बड़े और कड़े एक्शन लिए हैं. जिसके तहत भारत ने साल 1960 के सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया है. अब भारत जब चाहे सिंधु पानी को पाकिस्तान जाने से रोक सकता है. भारत अब इसपर डैम बना कर इसकी धारा को मोड़ सकता है. भारत के इस फैसले के बाद पाकिस्तान बौखला गया है. शुक्रवार को पकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- ‘सिंधु दरिया हमारा है और हमारा ही रहेगा.’
भुट्टो ने आगे कहा- ‘ऐसा नहीं हो सकता कि आप एक झटके में सिंधु जल समझौता को तोड़ दें. हम इसे नहीं मानते हैं. हमारी अवाम इसे नहीं मानती. हजारों साल से हम इस नदी के वारिस हैं. सिर्फ इसलिए कि भारत की आबादी ज्यादा है, वो यह नहीं तय कर सकते कि पानी किसका है. पाकिस्तान की अवाम बहादुर लोग हैं, हम डटकर मुकाबला करेंगे. सरहदों पर हमारी फौज हर हमले का जवाब देने को तैयार है.’
भुट्टो की भारत को धमकी
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष भुट्टो ने जनसभा में यह भी कहा- ‘भारत ने पहलगाम घटना के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराया है. अपनी कमजोरियों को छिपाने और अपने लोगों को मूर्ख बनाने के लिए, मोदी ने झूठे आरोप लगाए हैं. सिंधु जल संधि को एकतरफा तरीके से रोक दिया है. हर पाकिस्तानी सिंधु का पैगाम लेकर दुनिया को बताएगा कि हमारे दरिया पर डाका मंजूर नहीं. दुश्मन की नजरें हमारे पानी पर हैं.
बिलावल ने जनसभा में भारत के खिलाफ भड़काऊ भाषण देते हुए धमकी दी. भुट्टो ने कहा- ‘सिंधु दरिया पाकिस्तान का है और पाकिस्तान का ही रहेगा. हम हमेशा से ही इसके वारिस हैं और रहेंगे. भारत इसका पानी नहीं रोक सकता. या तो सिंधु नदी में पाकिस्तान का पानी बहेगा या भारत का खून.’
पीएम मोदी पर भुट्टो का बयान
भुट्टो ने आगे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी आरोप लगाए. बिलावल भुट्टो ने कहा- ‘भारत ने पहलगाम में हुए हमले के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराया है. अपनी कमज़ोरियों को छिपाने और अपनी जनता को मूर्ख बनाने के लिए, मोदी ने पाकिस्तान पर झूठे आरोप लगाए हैं और सिंधु जल संधि को एकतरफा तरीके से रद्द कर दिया है. यह सरासर गलत है. हम भारत के मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे और उन्हें सिंधु नदी पर बांध बनाने या इसका पानी पाकिस्तान आने से रोकने नहीं देंगे. भले ही हमारी सोच, सरकार की सोच से अलग है, लेकिन इस मामले में हम पूरी तरह से सरकार के साथ हैं.’