बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा का PM Modi ने उठाया मुद्दा, जानें मोहम्मद यूनुस के साथ 40 मिनट की बैठक में किन मुद्दों पर हुई बात

BIMSTEC Summit: शुक्रवार, 4 अप्रैल को हुए इस बैठक में पीएम मोदी ने यूनुस के सामने बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाया. इसके साथ ही देश में चुनाव करवाने की सलाह भी दी.
PM Modi and Mohammad Yunus

BIMSTEC Summit में PM मोदी और बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस की मुलाकात

BIMSTEC Summit: PM Modi बैंकॉक दौरे पर गए पीएम मोदी ने बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस के साथ बैठक की. ये बैठक लगभग 40 मिनट तक चला. बैंकॉक में चल रहे BIMSTEC Summit के बीच दोनों नेताओं की बैठक हुई. शुक्रवार, 4 अप्रैल को हुए इस बैठक में पीएम मोदी ने यूनुस के सामने बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाया. इसके साथ ही देश में चुनाव करवाने की सलाह भी दी.

माहौल को खराब करने वाली बयानबाजी से बचे

दोनों नेताओं की बैठक पर भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा- ‘प्रधानमंत्री मोदी ने लोकतांत्रिक, स्थिर, शांतिपूर्ण, प्रगतिशील और समावेशी बांग्लादेश के लिए भारत के समर्थन को दोहराया. उन्होंने प्रो. यूनुस को बांग्लादेश के साथ सकारात्मक और रचनात्मक संबंध बनाने की भारत की इच्छा को रेखांकित किया. पीएम मोदी ने यह भी आग्रह किया कि माहौल को खराब करने वाली किसी भी बयानबाजी से बचना चाहिए.’

सीमा सुरक्षा का पालन हो

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बैठक की जानकारी देते हुए आगे बताया- ‘देश की सीमा पर कानून का सख्त पालन और अवैध सीमा पार करने की रोकथाम सीमा सुरक्षा और सुरक्षा बनाए रखने के लिए आवश्यक है. प्रधानमंत्री ने बांग्लादेश में हिंदुओं सहित अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और संरक्षा पर भारत की चिंताओं को भी बैठक में उठाया.’

लोकतंत्र में चुनाव जरुरी

भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने मोदी-यूनुस से मुलाकात को लेकर जानकारी देते हुए आगे बताया- ‘पीएम मोदी ने यूनुस से कहा कि लोकतंत्र में चुनाव बहुत जरूरी हिस्सा है. पीएम ने उम्मीद जताई कि बांग्लादेश में जल्द ही लोकतांत्रिक और स्थायी सरकार देखेंगे. पीएम मोदी ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के मुद्दे को खुलकर सामने रखा. यूनुस ने भरोसा दिया कि बांग्लादेश सरकार अपनी जिम्मेदारियों पर खरी उतरेगी.’

बता दें कि पिछले साल बांग्लादेश में शेख हसीना के तख्तापलट के बाद यह पहली बार है जब दोनों नेताओं की मुलाकात हुई है. दोनों नेताओं ने थाईलैंड में BIMSTEC समिट की साइडलाइन में यह मुलाकात की है.

यूनुस पर बढ़ रहा दबाव

मोहम्मद यूनुस पर इस समय इंटरनेशल दवाब बढ़ा हुआ है. वहीं, देश के अंदर से भी उनके खिलाफ आवाज उठनी शुरू हो गई हैं. लोग जल्द चुनाव की मांग कर रहे हैं. ऐसे में दोनों नेताओं के बीच हुई ये बैठक रिश्ते को सुधारने का अच्छा मौका साबित हो सकती है.

पीएम ने लिखा था पत्र

बता दें कि पीएम मोदी ने 26 मार्च को बांग्लादेश के राष्ट्रीय दिवस पर यूनुस को पत्र लिखकर कहा था कि भारत ढाका के साथ अपनी साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम के महत्व को भी रेखांकित किया, जिसे भारत-ढाका साझेदारी की आधारशिला माना जाता है.

यह भी पढ़ें: Waqf Amendment Bill: वक्फ बिल पर समर्थन के बाद JDU में हड़कंप, 2 मुस्लिम नेताओं ने दिया इस्तीफा

गुरुवार को ही BIMSTEC शिखर सम्मेलन से पहले आयोजित आधिकारिक रात्रिभोज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस को एक साथ बैठे हुए देखा गया था. पीएम मोदी ने BIMSTEC देशों की 6वीं समिट में भी हिस्सा लिया. इस दौरान थाईलैंड की प्रधानमंत्री पेइतोंग्तार्न शिनवात्रा ने उनका स्वागत किया.

ज़रूर पढ़ें