Haryana Nikay Chunav Result: निकाय चुनाव में BJP का दबदबा, 10 में से 9 निगमों में मेयर पद पर कब्जा, कांग्रेस का सूपड़ा साफ

Haryana Nikay Chunav Result: हरियाणा के 10 नगर निगमों में से 9 पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. जबकि एक नगर निगम मानेसर निर्दलीय उम्मीदवार के हिस्से में गई है. कांग्रेस का इस चुनाव में सूपड़ा साफ हो गया है. इस चुनाव में कांग्रेस के हाथ एक भी सीट नहीं आई है.
Haryana Nikay Chunav Result

हरियाणा निकाय चुनाव परिणाम

Haryana Nikay Chunav Result: हरियाणा में हुए निकाय चुनाव के नतीजे आज घोषित हो गए हैं. हरियाणा निकाय चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत हुई है. मंगलवार सुबह 8 बजे निकाय चुनाव के वोटों की गिनती शुरू कर दी गई. राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी का दबदबा इस रिजल्ट में दिखा. आए नतीजों में हरियाणा के 10 नगर निगमों में से 9 पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. जबकि एक नगर निगम मानेसर निर्दलीय उम्मीदवार के हिस्से में गई है. कांग्रेस का इस चुनाव में सूपड़ा साफ हो गया है. इस चुनाव में कांग्रेस के हाथ एक भी सीट नहीं आई है.

बता दें कि हरियाणा में 2 मार्च निकाय चुनाव म की वोटिंग हुई थी. इस दौरान 51 लाख पात्र मतदाताओं में से 46 फीसदी ने अधिकार का इस्तेमाल किया था. पानीमत नगर निगम के चुनाव अलग से कराए गए थे. अब तक 26 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने जा चुके हैं. इनमें फरीदाबाद, गुरुग्राम, करनाल और भावना की सीटें शामिल हैं.

भाजपा के नाम पर मिली जीत

हरियाणा निकाय चुनाव के नतीजे आने के बाद 10 नगर निगमों में से 9 में भाजपा ने जीत दर्ज हुई है. मानेसर नगर निगम में निर्दलीय डॉ. इंद्रजीत यादव चुनाव जीतीं. उन्होंने भाजपा उम्मीदवार सुंदर लाल को हराया. इंद्रजीत यादव ने खुद को केंद्रीय राज्यमंत्री और गुरुग्राम से भाजपा सांसद राव इंद्रजीत की करीबी बताकर प्रचार किया था.

कांग्रेस सांसदों के क्षेत्र में भाजपा का बोल बाला

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के गढ़ रोहतक में भी कांग्रेस का खाता नहीं खुला है. इसी तरह सिरसा नगर परिषद में भाजपा का चेयरमैन बना, सिरसा से कांग्रेस की कुमारी सैलजा सांसद हैं.

कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट के विधानसभा क्षेत्र जुलाना की नगर पालिका में चेयरमैन पद के लिए भाजपा के डॉ. संजय जांगड़ा ने जीत दर्ज की है. फतेहाबाद जिले की जाखल मंडी नगर पालिका में निर्दलीय उम्मीदवार विकास कुमार चेयरमैन बन गए हैं.

ट्रिपल इंजन की सरकार पर जनता की मुहर- CM नायब सिंह सैनी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत पर कहा- ‘आज आए स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजों में हरियाणा की जनता ने ट्रिपल इंजन की सरकार पर अपनी मुहर लगा दी है’ मैं हरियाणा की जनता का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं. चुनाव आयोग और सभी अधिकारियों को शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए धन्यवाद देता हूं… प्रधानमंत्री मोदी ने विकसित राष्ट्र का जो सपना देखा है, उसमें हमारी स्थानीय निकाय सरकार, ये ट्रिपल इंजन सरकार एक मजबूत भूमिका निभाएगी…’

यह भी पढ़ें: किसानों की बल्ले-बल्ले! 0% ब्याज पर लोन, सब्सिडी समेत मोहन सरकार के बजट में हुए बड़े ऐलान

महिलाओं ने मारी बाजी

हरियाणा के 10 नगर निगमों में से 7 पर महिलाएं मेयर बनी हैं. सिर्फ 3 निगमों में पुरुष मेयर बने हैं. गुरुग्राम में राज रानी, यमुनानगर में सुमन बहमनी, पानीपत में कोमल सैनी, फरीदाबाद में प्रवीण जोशी, मानेसर में डॉ इंद्रजीत, अंबाला में सैलजा सचदेवा और करनाल में रेणु बाला मेयर चुनाव जीतीं.

ज़रूर पढ़ें