‘सलमान खान रसखान बनना चाहते हैं’, राम मंदिर वाली घड़ी पर BJP विधायक ने कहा- मौलाना उल्टा ज्ञान बकेंगे तो ठीक नहीं होगा
सलमान खान की घड़ी पर विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान
BJP MLA Rameshwar Sharma On Salman Khan: फिल्म अभिनेता सलमान खान के राम मंदिर वाली घड़ी पहनने पर मौलाना भड़क गए हैं. वहीं मौलवी की भड़कने पर भोपाल से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी पलटवार किया है. भाजपा विधायक ने कहा है, ‘मौलाना कहीं चलें जाएं तो इनको कोई पूछता नहीं है. सलमान खान कहीं भी जाते हैं तो भीड़ उमड़ पड़ती है. दी. अरे मुसलमानों सलमान ने तुम्हारी शान-ओ-शौकत बढ़ाई.’
‘सलमान खान रसखान बनने को आतुर हैं’
BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने आगे कहा, ‘सलमान खान रसखान बनने को आतुर हैं. राम मंदिर की घड़ी पहनकर उन्होंने मुसलमानों का मजाक नहीं उड़ाया है. अशफाक उल्ला खां ने क्या मुसलमानों का मजाक उड़ाया? अब्दुल हमीद ने क्या मुसलमानों का मजाक उड़ाया? डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने क्या मुसलमानों का मजाक उड़ाया? अरे मुसलमानों इन लोगों ने तुम्हारी शान-ओ-शौकत बढ़ाई है.’
‘मौलवी उल्टा ज्ञान बकेंगे तो ठीक नहीं होगा‘
रामेश्वर शर्मा ने मौलवी के लिए कहा ‘हिंदुस्तान के हिंदुओं ने ही सलमान को सिर पर बिठाया है. अगर आज एक मौलवी चला जाए तो 4 मुसलमान तक नहीं आते. लेकिन सलमान चले जाएं तो लाखों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है. यह राम भक्तों का प्यार है. भक्त अगर किसी से नाता तोड़ दें तो कोई नहीं पूछता है. इसलिए नमाज पढ़ो, कुरान की कुछ अच्छी बातें बताओ वहां तक ठीक है. उल्टा ज्ञान बकोगे तो ठीक नहीं होगा.
शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने की थी सलमान की आलोचना
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के राम मंदिर वाली घड़ी पहनने पर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी भड़क गए थे. उन्होंने कहा था, ‘सलमान खान देश की मशहूर हस्ती हैं. वह एक मशहूर मुसलमान हैं. उनके लाखों फैन्स हैं. उन्होंने अपने हाथों में राम मंदिर के प्रचार के लिए राम मंदिर की घड़ी पहनी हुई है. कोई भी मुसलमान ऐसा नहीं कर सकता. सलमान खान दूसरे मजहब का प्रचार कर रहे हैं. शरियत के हिसाब से यह हराम है.’