Delhi Election 2025: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, कपिल मिश्रा को करावल नगर से टिकट
Delhi Election 2025: विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है. पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्त में 29 नाम शामिल हैं, जो 2025 चुनावी मैदान में पार्टी की उम्मीदें बनाएंगे. इस बार बीजेपी ने पुराने चेहरों के साथ नए चेहरों को भी मौका दिया है. दूसरी लिस्ट में 5 महिलाओं के नाम शामिल हैं.
दूसरी लिस्ट में 29 उम्मीदवार शामिल
इस लिस्ट में करावल नगर सीट से कपिल मिश्रा को टिकट दिया गया है, जो आप छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. वहीं, मोती नगर सीट से हरीश रावत को चुनावी मैदान में उतारा गया है. हाल ही में आप छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई प्रियंका गौतम को कोंडली सीट से टिकट दिया गया है. प्रियंका गौतम ने 25 दिसंबर को बीजेपी का दामन थामा था.
बीजेपी ने नरेला से राज करण खत्री, तिमारपुर से सूर्य प्रकाश खत्री, मुंडका से गजेन्द्र दराल, किराड़ी से बजरंग शुक्ला और सुल्तानपुर माजरा से कर्म सिंह कर्मा को मैदान में उतारा है. शकूर बस्ती से करनैल सिंह, त्रि नगर से तिलक राम गुप्ता, सदर बाजार से मनोज कुमार जिंदल, और चांदनी चौक से सतीश जैन को टिकट दिया गया है.
इसके अलावा बल्लीमारान से कमल बागड़ी, मादीपुर से उर्मिला कैलाश गंगवाल, हरि नगर से श्याम शर्मा, तिलक नगर से श्वेता सैनी, विकासपुरी से पंकज कुमार सिंह, और उत्तम नगर से पवन शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा गया है.
यह भी पढ़ें: Poster War: बीजेपी ने केजरीवाल को बताया ‘AAP-दा-ए-आजम’, आम आदमी पार्टी ने भी पोस्टर से दिया जवाब
पहली में भी शामिल थे 29 नाम
बीजेपी ने इससे पहले 4 जनवरी को अपनी पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें भी 29 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था. नई दिल्ली जैसी हाईप्रोफाइल सीट से पार्टी ने पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उम्मीदवार बनाया है. कालकाजी सीट से रमेश बिधूड़ी को टिकट दिया गया है, जहां आप की आतिशी चुनाव लड़ रही हैं. अब तक बीजेपी विधान सभा चुनाव के लिए कुल 58 उम्मीदवारों के नाम का कर चुकी है.