लोकसभा चुनाव में मिले घाव को भरने की तैयारी, OBC वोटरों को साधने में जुटी BJP, शिवराज सिंह के कंधे पर अहम जिम्मेदारी
बीजेपी अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और (अति पिछड़ा वर्ग) ईबीसी तक पहुंच बढ़ाने की कोशिश कर रही है. बीजेपी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के द्वारा हाल ही में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में बुलाने से यही संकेत मिलता है. यह कार्यक्रम स्वतंत्रता सेनानी रामफल मंडल की याद में आयोजित किया गया था. रामफल मंडल धानुक समाज से आते थे और मूल रूप से सीतामढ़ी के रहने वाले थे. उन्हें भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान चार अफसरों की हत्या के लिए फांसी की सजा सुनाई गई थी.
राजनीतिक हालात के लिहाज से मौजूदा वक्त ऐसा है जब बीजेपी को कांग्रेस और समाजवाद की राजनीति करने वाली पार्टियों के द्वारा संविधान और आरक्षण को लेकर लगातार हमलों का सामना करना पड़ रहा है. शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश में लगभग दो दशक तक मुख्यमंत्री रहे हैं और ओबीसी वर्ग में आने वाली किरार जाति से संबंध रखते हैं.
ये भी पढ़ें- ‘मिस इंडिया की लिस्ट में कोई दलित, आदिवासी और OBC नहीं’, आरक्षण के मुद्दे पर राहुल गांधी का एक और दावा
“विपक्ष पिछड़ी जातियों का सम्मान नहीं किया”
चौहान ने भाजपा ओबीसी मोर्चा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा, “बीजेपी के विरोधी बड़े-बड़े दावे करते हैं. लेकिन उन्होंने कभी भी पिछड़ी जातियों का सम्मान नहीं किया. अगर किसी ने वास्तव में पिछड़ी जातियों का सम्मान किया है तो वह बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं.” शिवराज ने आगे कहा कि मोदी जी ने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया. सभी पिछड़ी और अति पिछड़ी जातियों को सम्मान दिया गया. चाहे केंद्रीय विद्यालय हों या अन्य संस्थान, यह मोदी सरकार ही है जिसने इस बात को सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए कि पिछड़े वर्ग के बच्चे इन शिक्षण संस्थानों में पढ़ सकें.”
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने मोदी सरकार द्वारा गरीबों के लिए किए जा रहे कामों को भी सामने रखा. उन्होंने बताया कि ग्रामीण इलाकों में 2 करोड़ घर और शहरी इलाकों में एक करोड़ घर बनाए जाने हैं. इसमें से अगले 5 साल में बिहार में 13 लाख घर बनाए जाएंगे.
2024 लोकसभा चुनाव में बड़ा नुकसान
हालिया लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बीजेपी का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और इसके पीछे यह वजह मानी गई थी कि पार्टी को ओबीसी और दलित मतदाताओं का साथ नहीं मिला. सीटों की बात करें तो 2019 लोकसभा चुनाव के मुकाबले यूपी में 29, महाराष्ट्र 14, पश्चिम बंगाल 6, राजस्थान 11, बिहार 5, कर्नाटक 8, और हरियाणा में 5 सीटों का नुकसान हुआ है.
विपक्षी गठबंधन के साथ ओबीसी मतदाता
लोकसभा चुनाव में बिहार में बीजेपी का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा. बिहार के नतीजों के बाद यह चर्चा सामने आई थी कि ओबीसी वोटों में बड़ी भागीदारी रखने वाले कुशवाहा समुदाय और कुछ अन्य जातियों का वोट कई सीटों पर विपक्षी इंडिया गठबंधन में शामिल दलों- राजद, कांग्रेस और वाम दलों की ओर शिफ्ट हो गया. अब लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद शिवराज सिंह चौहान का बिहार आना और ओबीसी मोर्चा के कार्यक्रम में भाग लेने को ओबीसी और ईबीसी वर्ग के लिए एक संदेश माना जा रहा है. ओबीसी और ईबीसी वर्ग का बड़ा हिस्सा, बीजेपी के साथ जुड़ा रहा है लेकिन लोकसभा चुनाव में यह पार्टी से दूर जाता दिखाई दिया था.