Maharashtra CM: महाराष्ट्र सीएम पद पर भाजपा का मंथन जारी, महायुति नेताओं के साथ दिल्ली में शाह की मीटिंग
Maharashtra CM: एक तरफ जहां आज हेमंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर अभी तक महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री का ताज किसके सिर सजेगा यह तय तक नहीं हुआ है. महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के नाम अभी तक सस्पेंस जारी है. महायुति से सीएम कौन होगा यह अभी तक क्लियर नहीं हुआ है. आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ महायुति के नेताओं की मीटिंग दिल्ली में होनी है. जिसमें यह तय हो सकता है कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन होगा ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बनाया जा सकता है. इधर, एकनाथ शिंदे ने बुधवार को ये ऐलान कर दिया था कि बीजेपी जिसे भी सीएम बनाना चाहे, शिवसेना (शिंदे गुट) उसका समर्थन करेगी. शिंदे ने साफ कर दिया कि उन्हें पीएम मोदी और अमित शाह का हर फैसला मंजूर होगा. इसका मतलब साफ है कि एकनाथ शिंदे ने खुद को सीएम पद की रेस से बाहर कर लिया है.
ऐसे में देवेंद्र फडणवीस रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. हालांकि महाराष्ट्र के नए सीएम के चेहरे को लेकर अभी भी भाजपा मंथन कर रही है. इसी को लेकर आज दिल्ली में अमित शाह के साथ महायुति के नेताओं की बैठक होनी है.
यह भी पढ़ें: Hemant Soren Oath: आज हेमंत सोरेन लेंगे मुख्यमंत्री पद की चौथी बार शपथ, राहुल-अखिलेश सहित इंडी…
बता दें, बुधवार रात को नए मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान के लिए दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी महासचिव विनोद तावड़े के बीच एक अहम बैठक हुई थी. राजनितिक गलियारों में ऐसी चर्चा है कि देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर से राज्य के मुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं. यह चर्चा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से चल रहा है. देवेंद्र फडणवीस का 2019 का एक वीडियो भी इन दिनों खूब वायरल हुआ था. जिसमें उन्होंने कहा है कि ‘मेरा पानी उतरता देख किनारे पर घर मत बना लेना, मैं समंदर हुं, लौट कर वापस आऊंगा.’