ट्रेन हाईजैक के बाद बलूच विद्रोहियों का पाक सेना पर बड़ा अटैक, बस को उड़ाया, BLA का 90 सैनिकों को मारने का दावा
पाकिस्तान के क्वेटा में BLA ने किया फिदायीन हमला
Attack on Pakistani Army Convoy: बलूच लिबरेशन आर्मी (Baloch Liberation Army) ने पाकिस्तान में एक और बड़े हमले को अंजाम दिया है. रविवार BLA विद्रोहियों ने दावा किया कि उसने पाकिस्तानी सेना पर हमला करते हुए उनके 90 सैनिकों को मौत के घाट उतर दिया है. BLA के मुताबिक, उनकी मजीद ब्रिगेड और फतेह ब्रिगेड ने सेना के काफिले पर फिदायीन हमला किया है. फिदायीन हमला हमले का मतलब सुसाइड बॉम्बिंग की है.
फिदायीन लड़ाकों ने वाहनों को बनाया निशाना
पाकिस्तानी सेना के ऊपर BLA ने ये हमला पाकिस्तान के क्वेटा से ताफ्तान जा रहे सेना के काफिले पर किया है. BLA ने मिलिट्री के 8 वाहनों पर हमला किया है. नोशकी के हाईवे के पास फिदायीन लड़ाकों ने वाहनों को निशाना बनाया. एक फिदायीन विस्फोटकों से भरी गाड़ी लेकर सेना के काफिले से टकरा गया.
बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली. यह हमला क्वेटा से 150 किलोमीटर दूर नोशकी में हमला हुआ. इस हमले के बाद सेना ने इलाके में हेलिकॉप्टर और ड्रोन तैनात कर दिए हैं.
पाक सेना का दावा
इस हमले को लेकर पाकिस्तान ने दावा किया है कि सेना के 7 सैनिकों की मौत हुई है. जबकि 21 घायल हुए हैं. जबकि बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने 90 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत का दावा किया है.
BLA दावों के मुताबिक, उनके फतेह स्क्वॉड के लड़ाकों ने पाक सेना के काफिले में घुसकर सैनिकों की हत्या की है. जिस वाहन पर सुसाइड अटैक किया गया था, वो पूरी तरह तबाह हो गया. घायलों को नोशकी के अस्पताल में भर्ती किया गया है. पूरे इलाके में इमरजेंसी लगा दी गई है.
अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित
इस हमले के बाद पूरे शहर में हेलिकॉप्टर और ड्रोन से तैनाती की जा रही है. जबकि सेना के घायल जवानोंको हेलिकॉप्टर से अस्पताल ले जाया जा रहा है. द बलूचिस्तान पोस्ट के मुताबिक, नोशिकी में हमला हुआ. आरसीडी हाईवे पर सेना के काफिले पर हमला किया गया. यहां पहले सिलसिलेवार कई धमाके हुए और फिर भारी गोलीबारी हुई. इस हमले के बाद कई एंबुलेंस और सुरक्षा बलों को घटनास्थल की ओर जाते देखा गया. जबकि अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है.
यह भी पढ़ें: छतरपुर, इंदौर, शहडोल के बाद अब फिर पुलिस टीम पर हमला; मऊगंज में ASI की हत्या, खतरे में कानून के रक्षक
ट्रेन हाईजैक में 214 बंधकों को मारा था
5 दिन पहले ही BLA ने एक पैसेंजर ट्रेन का अपहरण कर लिया था. BLA ने दावा किया था कि उसने सभी 214 बंधकों को मार डाला है. जबकि पाकिस्तानी सेना ने कहा था कि उसके सिर्फ 28 सैनिक मारे गए थे, जबकि सभी 33 बलूच लड़ाकों को ढेर कर दिया गया था.