रूस के President Putin की लग्जरी कार में ब्लास्ट, जेलेंस्की की ‘मौत वाली भविष्यवाणी’ के बाद हुए हादसे ने बढ़ाई क्रेमलिन की टेंशन!

Russia President Putin Car Explode: राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के काफिले की लग्जरी कार में ब्लास्ट हुआ है. यह धमाका रूसी खुफिया एजेंसी FSB के मुख्यालय के पास हुआ है. ये धमाका ऐसे समय में हुआ, जब हाल ही में यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पुतिन की 'मौत की भविष्यवाणी' की थी.
Putin Luxury Car Blast

पुतिन की लग्जरी कार में विस्फोट

Russia President Putin Car Explode: अभी की बड़ी खबर सामने आ रही है कि रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) के काफिले की लग्जरी कार (Luxury Car) में ब्लास्ट हुआ है. यह धमाका रूसी खुफिया एजेंसी FSB के मुख्यालय के पास हुआ है.

पुतिन के काफिले की कार में धमाके से रूसी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. ये धमाका ऐसे समय में हुआ, जब हाल ही में यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पुतिन की ‘मौत की भविष्यवाणी’ की थी.

क्रेमलिन की बढ़ी टेंशन

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, व्लादिमीर पुतिन के काफिले की लग्जरी कार लिमोजिन (Luxury Car Limousine) में सेंट्रल मॉस्को में विस्फोट हुआ है. हालांकि, अबतक ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि ये किसी साजिश का तो हिस्सा नहीं हैं. राष्ट्रपति की कार में ब्लास्ट के बाद पुतिन की सुरक्षा को लेकर एजेंसियों सतर्क हो गई हैं. क्रेमलिन के अंदर भी उन पर हमले का खतरा बढ़ गया है. लग्जरी कार लिमोजिन में आग लगाने का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार में आग की लपटें उठती हुई दिखाई दे रही हैं.

पुतिन की पसंदीदा कार है लिमोजिन

सेंट्रल मॉस्को में हुए इस ब्लास्ट में राष्ट्रपति पुतिन की पसंदीदा लिमोजिन कार ब्लास्ट का शिकार हुआ है. रूसी राष्ट्रपति की पसंदीदा लग्जरी कार है. वह अकसर इस कार का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दिए हैं. इतना ही नहीं वह अपने दोस्तों को भी ये कार गिफ्ट कर चुके हैं. उन्होंने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन को भी यह कार गिफ्ट की थी.

यूक्रेन युद्ध के बाद से ही पुतिन की सुरक्षा को लेकर रूसी एजेंसियां सतर्क हैं. 26 मार्च को यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने दावा किया था कि जल्द पुतिन की मौत होगी. जिसके बाद पुतिन को अपने ही लोगों से खतरे का अंदेशा था. बताया जा रहा है कि इस गाड़ी का प्रबंधन राष्ट्रपति संपत्ति विभाग द्वारा किया जाता है. जो राष्ट्रपति के ट्रांसपोर्ट का काम संभालता है. अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घटना के समय कार के अंदर कौन-कौन था.

यह भी पढ़ें: Sikandar Online Leaked: रिलीज होते ही Salman Khan की ‘Sikandar’ ऑनलाइन लीक! फ्री में डाउनलोड कर रहे लोग

सुरक्षा को लेकर अलर्ट पुतिन

पिछले दिनों मरमंस्क में संघीय सुरक्षा सेवा (FSO) के अधिकारियों द्वारा सुरक्षा गार्डों की तलाशी ली गई थी. द सन के हवाले से एक रूसी चैनल से एक पूर्व बॉडीगार्ड ने कहा था कि यह दिखाता है कि पुतिन को अपनी जान का कितना डर है. उन्होंने यह भी कहा कि पुतिन को अपने कर्मचारियों पर भरोसा नहीं है. पुतिन की सुरक्षा को लेकर एजेंसियां इतनी सतर्क रहती हैं कि FSO एजेंट उनके भाषण स्थलों के पास कूड़ेदानों, सीवर कवरों की जांच करते हैं. ऐसी रिपोर्ट भी सामने आई हैं कि राष्ट्रपति सार्वजनिक जगहों पर भी बुलेटप्रूफ जैकेट पहनते हैं. क्रेमलिन के एक सूत्र ने द सन को बताया कि उनकी सुरक्षा में एक पूरी सेना लगी हुई है.

ज़रूर पढ़ें