संसद में बोले अखिलेश यादव- संविधान हमारी ढाल, यह हमारी सुरक्षा
संविधान के 75 साल पूरे होने पर संसद में आज चर्चा होगी. भाजपा और कांग्रेस ने सभी लोकसभा सांसदों को मौजूद रहने को कहा है. आज पहली बार वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा लोकसभा में भाषण देंगी. प्रियंका गांधी वाड्रा विपक्ष की तरफ से सबसे पहले बोलेंगी. संसद में उनका यह पहला भाषण होगा.
इधर, गुरुवार 12 दिसंबर को मोदी कैबिनेट से ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ विधेयक को मंजूरी मिल गई है. अब इसे अगले हफ्ते बिल को संसद में पेश किया जा सकता है.
शुक्रवार, 13 दिसंबर की सुबह दिल्ली के 6 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इनमें DPS, सलवान स्कूल और कैंब्रिज स्कूल शामिल हैं. फायर ब्रिगेड और पुलिस इन स्कूलों की जांच करने पहुंच गए हैं. पुलिस की जांच में अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.
इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने उत्तर प्रदेश जाएंगे. जहां वह 6670 करोड़ के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स को लॉन्च करेंगे.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…