पाक की दोस्ती ने तुर्की के लिए भारत में बढ़ाई मुश्किलें, सरकार ने रद्द की सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज की सुरक्षा
सरकार ने सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज़ की सुरक्षा मंज़ूरी रद्द की
Boycott Turkey: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े टेंशन में तुर्की ने खुलकर पाक का साथ दिया था. तुर्की को भले ही पाकिस्तान में अपनी दोस्ती का फल मिले, मगर भारत में अब उसके रास्ते आसान नहीं होंगे. भारतीय व्यापारियों ने देश में तुर्की के सामानों को बॉयकॉट करना शुरू कर दिया है. अब इसी बीच भारत सरकार ने भी ना-पाक के दोस्त को लेकर बड़ा कदम उठाया है.
राष्ट्रीय सुरक्षा सबसे पहले
भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर तुर्की की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी सेलेबी (Celebi) एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सुरक्षा मंजूरी को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है. नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) ने 15 मई 2025 को यह आदेश जारी किया. यह कदम तुर्की द्वारा पाकिस्तान को राजनीतिक समर्थन, विशेष रूप से पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में, के जवाब में उठाया गया है.
The Bureau of Civil Aviation Security (BCAS) revokes security clearance for Turkish airport ground handling company CELEBI with immediate effect: Order pic.twitter.com/bwqYFUz3eH
— Press Trust of India (@PTI_News) May 15, 2025
भारत में बॉयकॉट हो रहे पाक के दोस्त
बता दें कि तुर्की की सेलेबी, भारत के नौ प्रमुख हवाई अड्डों पर अपनी सेवाएं प्रदान करती थी. यह मुंबई, दिल्ली, कोच्चि, कन्नूर, बेंगलुरु, हैदराबाद, गोवा, अहमदाबाद व चेन्नई हवाई अड्डों पर अब कार्य नहीं कर सकेगी. इसके साथ ही अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड ने भी चीनी कंपनी ड्रैगनपास के साथ अपने करार को समाप्त कर दिया है. ये प्लेटफॉर्म पर एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस सेवाएं दी जाती थीं. कंपनी के प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि ड्रैगनपास के ग्राहकों को अब अडाणी की ओर से प्रबंधित एयरपोर्ट पर लाउंज तक पहुंच नहीं मिलेगी. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की मदद करने को लेकर भारत में इस समय अजरबैजान, चीन और तुर्किये की कंपनी और सामानों का विरोध हो रहा है.
बता दें कि एयरपोर्ट लाउंज सर्विसेज मेंबरशिप प्रोग्राम ड्रैगनपास के साथ समझौता एक सप्ताह पहले ही हुआ था.
— Mumbai Airport (@CSMIA_Official) May 15, 2025
सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज की सुरक्षा मंजूरी रद्द होने पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा- ‘सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड तुर्की की कंपनी है, जो देश के कई एयरपोर्ट पर ग्राउंड सेवाएं देती है. तुर्की ने पाकिस्तान का खुलकर समर्थन किया था. मौजूदा हालात को देखते हुए यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा बन गया है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेलेबी को देश में प्रतिबंधित कर दिया गया है.’
एर्दोगन की बेटी से कोई संबंध नहीं- सेलेबी का दावा
भारत सरकार द्वारा सुरक्षा मंजूरी रद्द होने पर सेलेबी ने दावा किया कि वह तुर्की की नहीं है और न ही तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन की बेटी से उसका कोई संबंध है. सेलेबी ने बताया कि कंपनी में 65 फीसदी हिस्सेदारी अंतरराष्ट्रीय निवेशकों की है. तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तय्यप एर्दोगन की बेटी सुमेये एर्दोगन का कंपनी के साथ कोई संबंध नहीं है. कंपनी में तुर्की के सिर्फ दो हिस्सेदार हैं. संस्थापक चेलेबियोग्लू परिवार के सदस्य कैन चेलेबियोग्लू और कैनान चेलेबियोग्लू. दोनों की हिस्सेदारी 17.5% है.
यह भी पढ़ें: अब Ramgopal Yadav ढूंढ लाए विंग कमांडर Vyomika Singh की जाति, जमकर हो रहा है बवाल, CM योगी ने भी साधा निशाना
भारत सरकार ने फिर भी सुरक्षा चिंताओं को प्राथमिकता देते हुए यह कठोर निर्णय लिया है. यह कदम भारत-तुर्की संबंधों में बढ़ते तनाव को दर्शाता है और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति सरकार की सख्त नीति को रेखांकित करता है.