UP News: CM योगी से मिलने पहुंचे बृजभूषण शरण सिंह, 30 मिनट की बातचीत से दूर होगी वर्षों की कड़वाहट?
CM योगी और बृजभूषण शरण सिंह(File Photo)
Brij Bhushan Sharan Singh met CM Yogi: उत्तर प्रदेश में बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पांच कालीदास मार्ग पर दोनों के बीच करीब 30 मिनट तक बातचीत हुई. वहीं इस मुलाकात ने उत्तर प्रदेश की सियासत में हलचल मचा दी है. बृजभूषण शरण सिंह योगी सरकार की नीतियों पर कई बार सवाल खड़े करते दिखाई दिए हैं. ऐसे में अचानक मुख्यमंत्री योगी से उनकी मुलाकात ने यूपी की राजनीति में अटकलों का बाजार तेज कर दिया है.
मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बृजभूषण शरण सिंह के बीच हुई मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है. हालांकि अभी तक दोनों के बीच हुई मुलाकात की वजह के बारे में कोई साफ जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन सियासी पंडितों का कहना है कि आगामी विधानसभा चुनाव और सियासी समीकरण के लिहाज से ये बातचीत काफी अहम है. राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इस मुलाकात से दोनों के बीच दूरियां कम हो सकती हैं.
बृजभूषण के साथ आने से योगी हो सकते हैं और मजबूत
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बृजभूषण शरण सिंह के बीच कई सालों तक संबंध अच्छे नहीं रहे हैं. ऐसे में अगर दोनों नेताओं के बीच रिश्तों की कड़वाहट दूर होती है, तो दोनों ही नेताओं को इसका फायदा हो सकता है. खासतौर 2027 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर CM योगी आदित्यनाथ के लिए ये काफी अहम हो सकता है. ऐसे में दोनों नेताओं के बीच दूरी कम होने से योगी आदित्यनाथ को सियासी रूप से और मजबूती मिल सकती है.