Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया अंतरिम बजट, कहा- ‘देश को करना पड़ रहा था भारी चुनौतियों का सामना’

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को संसद में देश का बजट पेश किया है.
Nirmala Sitharaman

केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण

Budget 2024: केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में केंद्रीय अंतरिम बजट 2024-25 पेश किया. इससे पहले केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण, राज्य मंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड और पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्रीय बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. उन्होंने राष्ट्रपति से बजट की मंजूरी ली.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा, “भारतीय अर्थव्यवस्था ने पिछले 10 वर्षों में गहरा सकारात्मक परिवर्तन देखा है, भारत के लोग आशा के साथ भविष्य की ओर देख रहे हैं. जब हमारी सरकार – पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में- 2014 में सत्ता संभाली तब देश को भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था. सरकार ने उन चुनौतियों पर सही तरीके से काबू पाया.”

वित्त मंत्री ने अपने जट भाषण में कहा, “हमें गरीब, महिला, युवा और अन्नदाता पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है, उनकी जरूरतें और आकांक्षाएं हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताएं हैं. हमारी सरकार ने नागरिक प्रथम और न्यूनतम सरकार अधिकतम शासन दृष्टिकोण के साथ जवाबदेह, जन केंद्रित और विश्वास आधारित प्रशासन प्रदान किया है.”

30 करोड़ मुद्रा योजना ऋण महिला उद्यमियों को दिए

संसद में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा, “पिछले 10 साल में 30 करोड़ मुद्रा योजना ऋण महिला उद्यमियों को दिए गए. ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत महिलाओं को 70% आवास महिलाओं को मिले हैं. हमारी सरकार ने नागरिक प्रथम और न्यूनतम सरकार अधिकतम शासन दृष्टिकोण के साथ जवाबदेह, जन केंद्रित और विश्वास आधारित प्रशासन प्रदान किया है.”

ये भी पढ़ें: Budget 2024: शिक्षा, स्वास्थ्य और रक्षा पर कितना खर्च करता है भारत? जानिए ब्रिटेन का क्या है बजट

इससे पहले कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, “यह मोदी सरकार का अंतिम बजट है, जिस तरह से महंगाई, बेरोजारी है और चुनी हुई सरकार को गिरा रहे हैं. उससे PM मोदी दोबारा सत्ता में नहीं आएंगे. इस देश की सबसे बड़ी समस्या महंगाई और बेरोजगारी है, मैं देखना चाहता हूं कि इसपर उन्होंने क्या कदम उठाएं हैं.”

ज़रूर पढ़ें