Budget 2025: मोबाइल फोन-टीवी से लेकर ईवी तक… जानिए बजट में क्या सस्ता और क्या हुआ महंगा

फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतीरनण ने बजत पेश कर दिया है. फाइनेंस मिनिस्टर लगातार 8वीं बार बजट पेश कर रही हैं. बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि ये देश की आकामक्षाओं का बजट है.
Nirmala Sitharaman

क्या सस्ता और क्या हुआ महंगा?

Budget 2025: फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतीरनण ने युनियन बजत पेश कर दिया है. वे लगातार 8वीं बार बजट पेश कर रही हैं. बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि ये देश की आकामक्षाओं का बजट है. हम दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं और इस बजट में सबके विकास पर ध्यान दिया गया है. बजट 2025 में कई चीजों की पर असर पडे़गा. जानिए क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा.

क्या हुआ सस्ता?

  1. कैंसर की 36 दवाएं सस्ती होंगी
  2. मोबाइल फोन और बैटरी सस्ती होगी
  3. इलेक्ट्रिकल वाहन सस्ते होंगे
  4. देश में बने कपड़े सस्ते होंगे
  5. मेडिकल इक्विपमेंट सस्ते होंगे
  6. LCD और LED TV सस्ती होंगी
  7. वेट ब्लू लेदर जिससे फुटवियर, फर्नीचर, हैंडबैग सस्ते होंगे
  8. क्रिटिकल मिनरल्स जैसे कोबाल्ट पाउडर, लिथियम-आयन बैटरी वेस्ट, लेड, जिंक सस्ते होंगे

क्या हुआ महंगा?

  1. फ्लैट पैनल डिस्प्ले
  2. बुने हुए कपड़े

ज़रूर पढ़ें