By-Election Result: बिहार में एनडीए का दबदबा, पंजाब में AAP का जलवा, राजस्थान में बीजेपी ने दिखाया दम
By-Election Result LIVE
By-Election Result: 15 राज्यों की 46 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर काउंटिंग जारी है. इसी बीच बिहार के सभी 4 सीटों पर NDA की जीत हुई है. बिहार के 4 विधानसभा सीटों तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज पर NDA ने जीत दर्ज कर ली है. इसके साथ ही पंजाब के 4 विधानसभा सीटों में से 3 पर AAP की जीत हुई है. पंजाब के 1 सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है.
वहीं, यूपी के उपचुनाव में भाजपा गठबंधन ने 7 सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि 2 सीट पर सपा ने जीत हासिल की है. सबसे बड़ा उलटफेर मुरादाबाद की मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट पर देखने को मिला है जहां सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के गढ़ कुंदरकी में बीजेपी के रामवीर सिंह ने करीब एक लाख वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है.
. 15 राज्यों की 46 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों के पल-पल के रिजल्ट के लिए विस्तार न्यूज़ से जुड़े रहें…
मीरापुर सीट से RLD की जीत
यूपी की मीरापुर सीट से RLD को जीत मिली है.
केरल उपचुनाव
केरल की एक सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है.
एक सीट पर CPI(M) ने जीत दर्ज की है.
असम उपचुनाव
असम के 5 में से एक सीट पर यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी, लिबरल पार्टी ने जीत दर्ज की है.
वहीं एक सीट पर भाजपा को जीत मिली है और दो सीट पर वह लीड कर रही है.
एक सीट पर असम गण परिषद पार्टी ने जीत दर्ज की है.
राजस्थान में BJP का दबदबा
राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में से 6 सीटों पर भाजपा को जीत मिली है.
वहीं एक सीट पर कांग्रेस को लीड कर रही है.
पंजाब में AAP का दिखा दम
पंजाब की 4 सीटों पर उपचुनाव में से 3 सीट पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है.
वहीं, एक सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है.
यूपी में 9 में से 5 पर भाजपा की जीत
उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में 5 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज कर ली है.
भाजपा एक सीट पर लीड कर रही है.
अखिलेश यादव की सपा को 2 सीटों पर जीत मिली है.
एक सीट पर RLD लीड कर रही है.
गुजरात की एक विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को जीत मिली है.
उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को जीत मिली है.
कर्नाटक में कांग्रेस का क्लीन स्वीप
कर्नाटक की 3 सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने क्लीन स्वीप किया है.
पश्चिम बंगाल में TMC का क्लीन स्वीप
पश्चिम बंगाल की 6 सीटों पर हुए उपचुनाव में TMC ने क्लीन स्वीप किया है.
बिहार में भाजपा का क्लीन स्वीप
बिहार की 4 सीटों पर हुए उपचुनाव में NDA ने क्लीन स्वीप किया है.
CM योगी ने जीते प्रत्याशियों को दी बधाई
CM योगी ने प्रत्याशियों को जीत पर बधाई दी है. उन्होंने बोले- जनता ने डबल इंजन पर अटूट विश्वास जताया है.
उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनावों में भाजपा-एनडीए की विजय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है।
ये जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा-सुशासन एवं जन-कल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 23, 2024
यूपी उपचुनाव पर अखिलेश की पहली प्रतिक्रिया सामने
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने उपचुनाव पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने X परलिखा-
‘इलेक्शन’ को ‘करप्शन’ का पर्याय बनानेवालों के हथकंडे तस्वीरों में क़ैद होकर दुनिया के सामने उजागर हो चुके हैं। दुनिया से लेकर देश और उत्तर प्रदेश ने इस उपचुनाव में चुनावी राजनीति का सबसे विकृत रूप देखा। असत्य का समय हो सकता है लेकिन युग नहीं।
अब तो असली संघर्ष शुरू हुआ है……
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 23, 2024
यूपी में 9 में से 5 पर भाजपा की जीत
उत्तर प्रदेश की 9 सीटों में से 5 पर भाजपा गठबंधन ने जीत दर्ज की है. कुंदरकी और कटेहरी में निर्णायक बढ़त है. ये दोनों सीटें पहले सपा के पास थी, अब भाजपा के खाते में जाती दिख रही हैं। वहीं, सपा के हिस्से में महज 2 सीटें आई हैं.
भाजपा 9 में से 8 सीटें जीतेगी- यूपी डिप्टी CM
उत्तर प्रदेश उपचुनाव के नतीजों पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा- भाजपा 9 में से 8 सीटें जीतेगी. करहल सीट पर कड़ी टक्कर थी.
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी की जीत.
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने दर्ज की जीत.raipursouthbyelection electionresults sunilsoni byelectionresult vistaarnews pic.twitter.com/DHrEu5s0et
— Vistaar News (@VistaarNews) November 23, 2024
पंजाब के 3 सीट पर AAP और 1 सीट पर कांग्रेस को जीत
पंजाब के होशियारपुर जिले की चब्बेवाल, गुरदासपुर जिले की डेरा बाबा नानक और मुक्तसर की गिद्दड़बाहा सीट पर AAP को जीत मिली है.
बरनाला सीट से कांग्रेस के कुलदीप सिंह काला ढिल्लों ने जीत दर्ज की है.
केदारनाथ में भाजपा की जीत
केदारनाथ विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत हुई है.
watch | After BJP’s victory in the Kedarnath assembly elections, BJP MLAs reached the CM residence n Dehardun to congratulate Chief Minister Pushkar Singh Dhami. pic.twitter.com/EtwNWY6p9f
— ANI (@ANI) November 23, 2024
यूपी में पहली जीत
कानपुर में सपा ने जीत हासिल कर ली है. नसीम सोलंकी ने 8629 वोटों से भाजपा उम्मीदवार सुरेश अवस्थी को हराया है.
असम विधानसभा उपचुनाव की 5 सीटों में से 2 पर बीजेपी आगे, 1 सीट पर कांग्रेस को बढ़त
असम विधानसभा उपचुनाव की 5 सीटों में 2 सीटों पर बीजेपी आगे, 1 सीट पर कांग्रेस को बढ़तassambyelection electionresult electionresult2024 vistaarnews pic.twitter.com/7vcTOJ72zg
— Vistaar News (@VistaarNews) November 23, 2024
होशियारपुर सीट पर AAP की जीत
पंजाब में 4 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों को लेकर वोटों की गिनती जारी है. होशियारपुर जिले की चब्बेवाल सीट पर AAP के उम्मीदवार इशांक कुमार जीत गए हैं. उन्होंने 28,690 वोटों से कांग्रेस के रणजीत कुमार को हराया है.
तरारी से भाजपा की जीत
बिहार के तरारी सीट से बीजेपी के विशाल प्रशांत ने जीत हासिल कर ली है.
नांदेड़ में भाजपा आगे
नांदेड़ सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. संतुक हंबार्डे 4371 वोटों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस ने यहां रवींद्र चव्हाण को मैदान में उतारा है.
फूलपुर में 15वें राउंड में 5133 वोटों से भाजपा आगे
प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा में 15वें राउंड की मतगणना के बाद भाजपा 5133 वोटों से आगे है.
बीजेपी के दीपक पटेल को 38143 मत मिले हैं. सपा के मुज्तबा सिद्दीकी को 33010 वोट हासिल हुए.
केरल के वायनाड संसदीय क्षेत्र से आगे चल रही प्रियंका गांधी वाड्रा दिल्ली में अपने आवास पर पहुंचीं.
watch कांग्रेस नेता और वायनाड संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा दिल्ली के खान मार्केट इलाके में अपने आवास पर पहुंचीं
वह केरल के वायनाड संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव में आगे चल रही हैं। pic.twitter.com/xbPEvJRbkq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2024
तरारी सीट से BJP 6743 वोट से आगे
बिहार के तरारी विधानसभा उपचुनाव चौथे राउंड की गिनती के बाद BJP 6743 वोट से आगे चल रही है.
विशाल प्रशांत (बीजेपी)- 27695
राजू यादव (माले)- 20952
किरण देवी (जनसूराज)- 2151
नोटा–1167
बिहार की 3 सीटों पर NDA आगे
बिहार की चार सीटों पर हुए उपचुनाव में से 3 पर NDA आगे चल रही है. तरारी और बेलागंज सीट से एनडीए लीड ले रही है. वहीं इमामगंज सीट पर पीछे चल रहीं दीपा मांझी ने 5वें राउंड में बढ़त बना ली है. राजद पीछे है. वहीं रामगढ़ सीट पर बसपा लगातार आगे चल रही है.
बेलागंज से जेडीयू आगे
बेलागंज सीट के 5 राउंड की गिनती के बाद पूर्व MLV मनोरमा देवी की लीड बरकरार है.
मनोरमा देवी (JDU)- 31155
डॉ. विश्वनाथ (RJD)- 22810
मो. अमजद (जनसुराज)- 8901
इमामगंज में NDA को लीड
बिहार के इमामगंज में 7 राउंड गिनती के बाद HUM प्रत्याशी दीपा मांझी 2297 मतों से आगे चल रही हैं.
दीपा मांझी (HUM)- 29131
रौशन मांझी (RJD)- 26834
जितेंद्र पासवान (जनसुराज)- 21828
करहल में सपा 9 हजार वोटों से आगे
अखिलेश यादव के गढ़ करहल में वोटों की गिनती के बीच सपा ने 22011 वोट पाकर बीजेपी से 9551 वोटों की लीड कर रही है.
सीसामऊ से सपा आगे
कानपुर में नसीम सोलंकी 28,315 वोट से आगे. कानपुर की सीसामऊ में 8 राउंड की गिनती पूरी हो गई है. सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी 41168 वोट से आगे. बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी 12853 वोट.
राजस्थान में 4 सीटों पर भाजपा, दो सीटों पर BAP आगे
राजस्थान की झुंझनू, रामगढ़, खींवसर और देवली-उनियारा सीट पर भाजपा आगे चल रही है.
राजस्थान की सालुंबर और चोरासी सीट पर भारत आदिवासी पार्टी (BAP)
वहीं, दौसा सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है.
पंजाब के एक सीट पर AAP को रिकॉर्ड लीड
गिद्दड़बाहा में AAP उम्मीदवार डिंपी ढिल्लों को 2137 वोटों की लीड कर रही हैं. डेरा बाबा नानक में 5 राउंड हो चुके हैं, यहां कांग्रेस की उम्मीदवार जतिंदर कौर को 1295 वोटों लीड कर रही हैं.
चब्बेवाल में 6 राउंड पूरे हुए हैं, AAP उम्मीदवार इशांक आगे हैं. वह 10,409 वोटों की लीड पर हैं. बरनाला से कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप सिंह काला ढिल्लों 1188 वोट से आगे हैं.
कर्नाटक उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग के मुताबिक, जनता दल (सेक्युलर) के नेता निखिल कुमारस्वामी चन्नापटना उपचुनाव में आगे चल रहे हैं.
Karnataka | Janata Dal (Secular) leader Nikhil Kumaraswamy leads in Channapatna bypoll, as per Election Commission of India; Counting underway pic.twitter.com/xJ3IHgihvL
— ANI (@ANI) November 23, 2024
वायनाड सीट से प्रियांका गांधी आगे
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी केरल की वायनाड संसदीय सीट से 68,521 वोटों से आगे चल रही हैं.
वायनाड उपचुनाव | कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी केरल की वायनाड संसदीय सीट से 68521 वोटों से आगे wayanadbypolls electionresults2024 election2024 priyankagandhi vistaarnews pic.twitter.com/85h2PRBdEx
— Vistaar News (@VistaarNews) November 23, 2024
मध्य प्रदेश के बुधनी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार पटेल 178 वोटों से आगे चल रहे हैं.
मध्य प्रदेश उपचुनाव | बुधनी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार पटेल 178 वोटों से आगेbudhnibyelection electionresults election2024 electionresults2024 vistaarnews pic.twitter.com/ea2JDBZqd6
— Vistaar News (@VistaarNews) November 23, 2024
विस्तार से देखें चुनाव के नतीजे, सबसे तेज
महाराष्ट्र-झारखंड Assembly Elections Results 2024 LIVEmaharashtraelectionresult jharkhandelectionresult electionresult vistaarnews https://t.co/WrCh0FgCbv
— Vistaar News (@VistaarNews) November 23, 2024
वोटों की गिनती के बीच सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
यूपी के करहल विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था पर SP सिटी राहुल मिठास ने कहा, ‘चुनाव आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार, यहां तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है, बैरिकेड्स और अवरोधक लगाए गए हैं…’
watch मैनपुरी: करहल विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर SP सिटी राहुल मिठास ने कहा, “…चुनाव आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार, यहां तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है… बैरिकेड्स और अवरोधक लगाए गए हैं… मतगणना अधिकारियों को तलाशी के बाद अंदर… pic.twitter.com/N72w2rX3Yc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2024
बेलागंज में NDA आगे
बिहार में 4 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी है. बिहार के बेलागंज उपचुनाव के पहले राउंड में एनडीए कैंडिडेट मनोरमा देवी आगे चल रही हैं. उन्हें 7114 वोट मिले है.
वहीं राजद के विश्वनाथ 4721 वोटों के साथ दूसरे और जनसुराज के अमजद 842 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
वायनाड में प्रियंका गांधी आगे
वायनाड उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी है. यहां से प्रियंका गांधी बीजेपी की नव्या हरिदास से 53000 वोटों से आगे चल रही हैं.
सीसामऊ सीट से भाजपा आगे
यूपी के सीसामऊ सीट से भाजपा आगे चल रही है. इधर, भाजपा के उम्मीदवार सुरेश अवस्थी ने कहा, ‘मतगणना योगी आदित्यनाथ की जनकल्याण योजनाओं के आधार पर हमारी जीत का आधार बनाएगी.’ मतदान पर समाजवादी पार्टी के आरोपों पर उन्होंने कहा, ‘कुछ देर बाद वे EVM पर भी आरोप लगाएंगे.’ सपा तो पहले ही हार मान चुकी है…’
watch कानपुर: सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना पर भाजपा के उम्मीदवार सुरेश अवस्थी ने कहा, ” मतगणना योगी आदित्यनाथ की जनकल्याण योजनाओं के आधार पर हमारी जीत का आधार बनाएगी।”
मतदान पर समाजवादी पार्टी के आरोपों पर उन्होंने कहा, “कुछ देर बाद वे EVM पर भी आरोप लगाएंगे… सपा तो… pic.twitter.com/gSkW7al5H7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2024
यूपी के प्रयागराज की फूलपुर सीट पर सपा आगे
प्रयागराज की फूलपुर सीट पर भाजपा के दीपक पटेल को 2137 वोट मिले, जबकि सपा के मुज्तबा सिद्दीकी को 2489 वोट. सपा इस सीट से 534 वोटों से आगे चल रही है.
यूपी उपुचनाव में भाजपा आगे
यूपी 9 विधानसभा सीटों पर उपुचनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. बैलेट पेपर की गिनती के बाद अब ईवीएम से वोटों की गिनती शुरू हो गई. बैलेट पेपर का शुरुआती रुझान में भाजपा गठबंधन 5 सीटों पर आगे है, जबकि 3 सीटों पर सपा आगे चल रही है. कुंदरकी सीट का पता नहीं चला रहा है.