“अलग दिशा में जाने से…”,Mallikarjun Kharge की CM सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार को दो टूक

Mallikarjun Kharge: राज्य में सत्ता संघर्ष की खबरों के बीच शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को खुले मंच दो टूक सुनाया. खड़गे के मंच से दोनों नेताओं को बड़ा संदेश देते हुए एक साथ एक दिशा में चलने की कहा है.
Lok Sabha Election 2024

मल्लिकार्जुन खड़गे (कांग्रेस अध्यक्ष)

Mallikarjun Kharge: इन दिनों कर्नाटक में सरकार के अंदर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. राज्य की सत्तारूढ़ कांग्रेस के दो बड़े नेता इन दीनों एक दूसरे के खिलाफ दिख रहे हैं. राज्य में सत्ता संघर्ष की खबरों के बीच शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को खुले मंच दो टूक सुनाया. खड़गे के मंच से दोनों नेताओं को बड़ा संदेश देते हुए एक साथ एक दिशा में चलने की कहा है.

शनिवार, 8 मैच को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार से एक साथ मिलकर राज्य के विकास पर ध्यान केंद्रित करने के लिए बात कही. खड़गे ने कहा- ‘अगर शिवकुमार और सिद्धारमैया साथ हैं तो हमारा काम हो जाएगा. अगर वे अलग हैं तो मुश्किल होगी. हम चाहते हैं कि वे एक साथ एक ही दिशा में आगे बढ़ें.’

हाथों से दिया बड़ा इशारा

खड़गे ने मंच पर हाथों से इशारा करते हुए अपनी बात सभी के सामने रखी. उन्होंने एक साथ आगे बढ़ने और अलग चलने का हाथ से इशारा किया. मंच पर मौजूद खड़गे की बात सुनकर मंच पर बैठे डीके शिवकुमार मुस्कुराने लगे.

अलग दिशा में जाने से बढ़ेगी मुश्किल

खड़गे ने आगे कहा- ‘अगर वे एक साथ एक ही दिशा में आगे बढ़ते हैं तो यह सही होगा. अगर वे अलग-अलग दिशाओं में जाते हैं तो यह मुश्किल होगा. मुझे सड़कें चाहिए, मुझे स्कूल चाहिए, मुझे जल संसाधन परियोजनाएं चाहिए, मुझे स्वास्थ्य केंद्र चाहिए. हमारे लोग बहुत संवेदनशील हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ Final: Champions Trophy में भारत की जीत के लिए देश भर में हो रहा हवन, मैच को लेकर दर्शक एक्साइटेड

खड़गे ने अपनी बात पूरी करते हुए यह भी कहा कि आज मैं शिवकुमार और सिद्धारमैया दोनों को बधाई देता हूं. आपको साथ मिलकर काम करना चाहिए और राज्य के विकास को प्राथमिकता देनी चाहिए. जब ​​हम विकास के अलावा किसी और चीज की बात करते हैं तो लोग इसे पसंद नहीं करते.

ज़रूर पढ़ें