प्रधानमंत्री मोदी को G7 समिट के लिए न्योता, कनाडा PM मार्क कार्नी ने किया फोन; 15-17 जून को होगा आयोजन

प्रधानमंत्री मोदी ने भी कनाडा के चुनाव में जीत हासिल करने के लिए मार्क कार्नी को बधाई दी है. ये समिट 15 से 17 जून के बीच कनाडा के अल्बर्टा प्रांत के कनानास्किस में आयोजित होगा.
Canadian Prime Minister Mark Carney has invited PM Modi to the G7 summit.

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने PM मोदी को G7 समिट के लिए न्योता दिया है.

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को G7 देशों की समिट में शामिल होने का न्योता मिला है. कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने PM मोदी को फोन कर आमंत्रित किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने भी कनाडा के चुनाव में जीत हासिल करने के लिए मार्क कार्नी को बधाई दी है. ये समिट 15 से 17 जून के बीच कनाडा के अल्बर्टा प्रांत के कनानास्किस में आयोजित होगा.

प्रधानमंत्री ट्वीट कर दी जानकारी

कनाडा प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के न्योते को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कर्नी से फोन पर बात करके खुशी हुई. हाल ही में हुए चुनाव में उनकी जीत पर उन्हें बधाई दी. इस महीने के अंत में कनानसकीस में होने वाले G7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित करने के लिए मैंने उन्हें धन्यवाद दिया है. जीवंत लोकतंत्रों के रूप में, भारत और कनाडा आपसी सम्मान और साझा हितों के मार्गदर्शन में नए जोश के साथ मिलकर काम करेंगे. शिखर सम्मेलन में हमारी मुलाकात का मुझे बेसब्री से इंतजार है.’

जस्टिन ट्रूडो के कार्यकाल के समय रिश्तों में आ गई थी खटास

कनाडा में जस्टिन ट्रूडो के कार्यकाल के समय भारत और कनाडा के रिश्तों के बीच खटास आ गई थी. 2023 में कनाडा के तत्कालीन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि खालिस्तान आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार के एजेंटों की भूमिका हो सकती है. हालांकि भारत ने इस पर आपत्ति जताते हुए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था. इसके बाद दोनों देशों में राजनयिक संबंधों में खटास आ गई थी.

ये भी पढे़ं: Starlink: एलन मस्क की स्टारलिंक को भारत में मिला लाइसेंस, शुरुआत में अनलिमिटेड डेटा कर सकती है ऑफर

ज़रूर पढ़ें