कोरोना के कारण बढ़े साइलेंट हार्ट अटैक के केस, IIT इंदौर की स्टडी में खुलासा; थायरॉइड के मामले बढ़े

कोविड-19 के कारण देश में साइलेंट हार्ट अटैक के मामले बढ़े हैं. ये बात IIT इंदौर और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के सहयोग से हुई एक स्टडी में निकलकर सामने आई है.
Symbolic Picture.

सांकेतिक तस्वीर.

Corona: कोविड-19 के कारण देश में साइलेंट हार्ट अटैक के मामले बढ़े हैं. ये बात IIT इंदौर और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के सहयोग से हुई एक स्टडी में निकलकर सामने आई है. स्टडी में ये बात भी सामने आई है कि कोरोना के विभिन्न वैरिएंट्स, खास तौर से डेल्टा ने शरीर के मेटाबॉलिज्म और हार्मोनल प्रक्रियाओं में बड़ी रुकावटें डालीं हैं. जिसके कारण थायरॉइड के मामले भी बढ़े हैं. IIT इंदौर में हुआ ये शोध प्रतिष्ठित जर्नल ऑफ प्रोटिओम रिसर्च में प्रकाशित हुआ है.

कोरोना के कारण हार्मोन हुए प्रभावित

इस स्टडी के लिए भारत में कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान संक्रमित हुए 3 हजार 134 मरीजों पर मेडिकल डेटा लेकर किया गया है. रिसर्च टीम ने बताया कि कोरोना वायरस के पांच मुख्य वैरिएंट्स – वाइल्ड टाइप (WT), अल्फा, बीटा, गामा और डेल्टा के असर का वैज्ञानिक विश्लेषण किया. इसमें यह जाना गया कि इन वैरिएंट्स ने इंसानी शरीर में किस तरह के रासायनिक (बायोकेमिकल), खून संबंधी (हीमेटोलॉजिकल), वसा से जुड़े (लिपिडोमिक) और ऊर्जा चक्र से जुड़े (मेटाबॉलिक) बदलाव किए.

डेल्टा वैरिएंट के कारण थायरॉइड पर पड़ा असर

रिपोर्ट में बताया गाय है कि सबसे खतरनाक असर डेल्टा वैरिएंट का देखा गया है. जिसने शरीर के रासायनिक संतुलन (बायोकेमिकल बैलेंस) को सबसे ज्यादा प्रभावित किया. विशेष रूप से कैटेकोलामाइन और थायरॉइड हार्मोन से जुड़े रास्तों में बड़ी गड़बडियां मिलीं.

2021 में शुरु हुई थी स्टडी

IIT इंदौर ने देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ मिलकर कोविड-19 पर एक महत्वपूर्ण स्टडी की है. ये रिसर्च भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) और IIT इंदौर के सहयोग से किया गया है. IIT इंदौर ने यह रिसर्च 2021 में शुरू हुई थी और लगभग चार साल तक रिसर्च के बाद रिपोर्ट पिछले हफ्ते जारी की गई है. इस स्टडी को IIT इंदौर के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ हेमचंद्र झा और किम्स भुवनेश्वर के डॉ निर्मल कुमार मोहकुद के नेतृत्व में किया गया है.

ये भी पढे़ं: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के भाई पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, जमीन पर कब्जा करने और धमकाने का आरोप

ज़रूर पढ़ें