8 गोलियों से छलनी हुआ अमन साहू का शरीर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, शव लेने नहीं पहुंचे परिजन

Gangster Aman Sahu: झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर में मार गया. वहीं पलामू के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज में अमन साहू के शव का रात नौ बजे पोस्टमार्टम हुआ. उसके परिवार वालों को शव लेने के लिए बुलाया गया. लेकिन अब तक कोई नहीं पहुंचा.
Gangster Aman Sahu

अमन साहू का शव

Gangster Aman Sahu: झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर में मार गया. वहीं पलामू के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज में अमन साहू के शव का रात नौ बजे पोस्टमार्टम हुआ. उसके परिवार वालों को शव लेने के लिए बुलाया गया. लेकिन अब तक कोई नहीं पहुंचा.

अमन साहू को लगी 8 गोलियां

गैंगस्टर अमन साहू के शव का पलामू के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज में रात नौ बजे पोस्टमार्टम हुआ. अमन साहू को 8 गोलियां लगी है. घटना स्थल पर 25 से अधिक राउंड गोलियां चली. पुलिस ने अमन साहू के परिजनों को शव ले जाने को लेकर जानकारी दी.

शव लेने नहीं पहुंचे परिजन

अमन साहू का शव लेने के लिए परिवार के लोग अब तक नहीं पहुंचे हैं. पोस्टमार्टम के डाल्टनगंज के जिला अस्पताल में बाद अमन का शव पड़ा हुआ है. चैनपुर थाना से गैंगस्टर अमन साहू के परिजनों को फोन कर शव ले जाने के लिए कहा गया है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि डेढ़ घंटे पहले चैनपुर थाना से फोन कर परिजनों से बात किया गया है. उसके परिजन रांची में रहते हैं. वहीं 3:00 के करीब उसके परिजन यहां पहुंच सकते हैं.

ये भी पढ़ें- CG News: श्री श्री रविशंकर ने की सीएम साय की तारीफ, शंखनाद महासत्संग में हुए शामिल

अमन साहू का एनकाउंटर

झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. पलामू SP ने अमन साहू को रायपुर जेल से लाते वक्त मुठभेड़ हुई. मंगलवार सुबह जिस गाड़ी से अमन साहू को लाया जा रहा था, वह गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई. गाड़ी पलटने के बाद गैंगस्टर अमन साहू भागने लगा. इसी दौरान मुठभेड़ हुई. उसने पुलिस पर फायरिंग भी की थी, जिसमें झारखंड पुलिस के एक जवान के घायल होने की खबर भी सामने आ रही है. बता दें कि अमन साहू का नाम NTPC DGM मर्डर केस में भी सामने आया था.

बिल्डरों और कारोबारियों की उड़ा दी नींद

अपनी गैंग बनाने के बाद अमन बिल्डरों और बड़े ठेकेदारों से रंगदारी वसूलने लगा. जानकारी के मुताबिक झारखंड और छ्त्तीसगढ़ में उसके खिलाफ 100 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. अमन साहू से बाबा सिद्दीकी मर्डर मामले में भी पूछताछ हो चुकी है. इसकी एक महिला साथी भी अरेस्ट हुई थी.

लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य

अमन साहू खुद को लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताता था. उसके तार कनाडा-मलेशिया तक जुड़े थे. कहा जाता है कि अमन लॉरेंस बिश्नोई को गुर्गै सप्लाई किया करता था, जिसके बदले में उसे हाई टेक हथियार मिलते थे. उसे महंगे कपड़ों का भी शौक था.

ज़रूर पढ़ें