गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर में ढेर, रांची ले जाने के दौरान भागने की कोशिश में था

अमन साहू
CG News: झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू और पुलिस की मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में गैंगस्टर अमन साहू मारा गया. यह घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र में हुई है. रायपुर जेल से अमन साहू को ले जाने के समय एनकाउंटर हुआ.
एनकाउंटर में अमन साहू ढेर, भागने की कर रहा था कोशिश
पलामू SP ने बताया कि एंबुलेंस घटनास्थल पर भेजा गया है. अमन साहू को रायपुर जेल से लाते वक्त मुठभेड़ हुई है. सूत्रों के अनुसार गाड़ी पलटने के बाद गैंगस्टर अमन साहू भागने लगे. इसी दौरान मुठभेड़ हुई. उसने पुलिस पर फायरिंग भी की थी, जिसमें झारखंड पुलिस के एक जवान के घायल होने की खबर भी सामने आ रही है.
ये भी पढ़ें- अपनी ही सरकार के कैबिनेट मंत्री को BJP ने नोटिस जारी कर 48 घंटे में मांगा जवाब, जानें पूरा मामला
अमन साहू का शव बरामद
एनकाउंटर के बाद गैंगस्टर अमन साहू के शव की पहली तस्वीर सामने आई है. जिसमें अमन साहू हाथ में SLR के साथ हथकड़ी और रस्सियों से जकड़ा नजर या रहा है.
जेल से गैंग ऑपरेट करता था अमन साहू
जेल से गैंग ऑपरेट करता था अमन साहू, एनकाउंटर से 15 घंटे पहले अपडेट किया था फेसबुक
अमन साहू खुद तो जेल में बंद था, लेकिन वह जेल से ही अपनी पूरी गैंग ऑपरेट करता था. उसकी सक्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 15 घंटे पहले अमन साहू के फेसबुक पेज में उसकी प्रोफाइल चेंज हुई थी.
पिछले दिनों रांची में जिस कोयला कारोबारी पर फायरिंग हुई थी, यह काम उसके गुर्गों की तरफ से किया गया था. झारखंड के डीजीपी की तरफ से भी यह जानकारी दी गई है कि अमन साहू की गैंग जेल से एक्टिव थी, झारखंड के कई कांडों में इसका नाम शामिल था, उसकी गैंग लगातार कई घटनाओं को अंजाम दे रही थी. घटनाए कर रहा था रांची के अलावा हाल ही में हजारीबाग में एनटीपीसी में भी उसका नाम सामने आया था.
यूपी की तर्ज पर झारखंड में एनकाउंटर
उत्तरप्रदेश की तर्ज पर झारखंड में एनकाउंटर हुआ. जैसे गैंगस्टर विकास दुबे को मारा गया था कुछ इसी तरह अमन साहू का एनकाउंटर हुआ. बता दें कि 2 जुलाई 2020 की रात कानपुर के बिकरू गांव में आठ पुलिसवालों की हत्या कर दी गई थी. इस मामले का मुख्य आरोपी विकास दुबे एक हफ्ते बाद मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार हुआ था लेकिन 24 घंटे के भीतर ही कानपुर के पास उसकी पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई थी. विकास दुबे को यूपी एसटीएफ और यूपी पुलिस की टीम उज्जैन से कार के जरिए ला रही थी. इसी दौरान कानपुर में एंट्री के दौरान तेज बारिश हो रही थी जिसके चलते काफिले की एक गाड़ी पलट गई.
गाड़ी पलटने के बाद विकास दुबे ने पुलिसवालों का हथियार छीना और भागने की कोशिश की. जब पुलिस की ओर से उसे घेरा गया, तो उसने पुलिस पर फायरिंग की कोशिश की. पुलिस ने कहा कि इसके बाद मौजूद जवानों ने आत्मरक्षा के दौरान गोली चलाई और विकास दुबे मारा गया.