Chhath Puja: छठ व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य, पटना से लेकर दिल्ली तक दिखी रौनक

Chhath Puja: बिहार से लेकर दिल्ली तक छठ का रौनक हर जगह दिख रहा है. इसी के साथ ही तीसरे दिन की पूजा का समापन हो गया है. मान्यताओं के अनुसार, छठ के तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है.
Chhath Puja

गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली.

Chhath Puja: छठ पूजा के तीसरे दिन छठ व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया. इस दौरान गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. बिहार से लेकर दिल्ली तक छठ का रौनक हर जगह दिख रहा है. इसी के साथ ही तीसरे दिन की पूजा का समापन हो गया है. मान्यताओं के अनुसार, छठ के तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. इस पूजा में मुख्य रूप से संतान सुख और परिवार के कल्याण के लिए सूर्य देव से आशीर्वाद प्राप्त करने की इच्छा की जाती है.

 

बिहार में गंगा घाट के साथ-साथ घर की छत पर भी व्रतियों ने शाम का अर्घ्य दिया। छठ महापर्व मुख्य रूप से बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बड़े ही उत्साह से मनाया जाता है. छठ पूजा के चौथे दिन यानी व्रती महिलाएं उगते सूर्य को अर्घ्य देंगी. इसी के साथ चार दिन के इस पावन पर्व का समापन भी हो जाता है.

लोक आस्था के महापर्व के तीसरे दिन पटना के गंगा घाट समेत बिहार के अन्य जिलों में छठ व्रती छठ घाटों पर अर्घ्य देती दिखीं. घरों की छत और तालाबों पर भी लोगों ने छठ पूजा मनाया।

यह भी पढ़ें: Shahrukh Death Threat: सलमान के बाद किंग खान को जान से मारने की धमकी, रायपुर से जुड़ा है कनेक्शन, पहुंची महाराष्ट्र

छठ के लिए पटना आए नड्डा

इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सरकारी आवास पर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। छठ पर्व में शामिल होने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पटना पहुंचे हैं.

 

नड्डा सीएम नीतीश के साथ दानापुर स्थित नासरीगंज घाट से पटना सिटी के गायघाट तक स्टीमर से छठ घाटों का निरीक्षण किया. उनके साथ बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे.

वहीं, बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पटना में स्टीमर से गंगा घाटों का निरीक्षण किया.

जहरीली झाग के बीच यमुना में लगी आस्था की डुबकी

छठ पूजा को लेकर दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्र में 1000 आर्टिफीसियल घाटों का निर्माण करवाया गया है. आर्टिफीसियल घाटों पर छठ व्रतियों ने अर्घ्य दिया. दिल्ली सरकार ने यह फैसला यमुना के ऊपर तैरती जहरीली झाग को देखते हुए लिया था. लेकिन फिर भी दिल्ली के यमुना पर छठ करने के लिए व्रती पहुंची.

 

इधर, दिल्ली के पूर्व सीएम अरविन्द केजरीवाल भी संध्या अर्घ्य देने के लिए आर्टिफीसियल घाट पर पहुंचे. वहीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली में छठ पूजा के तीसरे दिन छठ का अनुष्ठान किया.

ज़रूर पढ़ें