राम मंदिर के मुख्य पुजारी Acharya Satyendra Das का निधन, लखनऊ के पीजीआई में ली अंतिम सांस
आचार्य सत्येंद्र दास
Acharya Satyendra Das: अयोध्या के राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का निधन हो गया है. पिछले कुछ दिनों से स्ट्रोक के कारण लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती थे. उन्हें 3 फरवरी को स्ट्रोक आने के बाद गंभीर हालत में न्यूरोलॉजी वार्ड के एचडीयू में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने 85 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.
आचार्य सत्येंद्र दास का अयोध्या के राम जन्मभूमि मंदिर से गहरा नाता था. उन्होंने वर्षों तक मंदिर में पूजा-अर्चना की और राम मंदिर आंदोलन के विभिन्न चरणों के साक्षी रहे. मंदिर निर्माण के दौरान भी उन्होंने विशेष रूप से रामलला की सेवा की.
34 साल से कर रहे थे रामलाल की सेवा
सत्येंद्र दास पिछले 34 वर्षों से राम जन्मभूमि पर रामलला के मुख्य पुजारी रहे. 6 दिसंबर 1992 को जब बाबरी मस्जिद गिराई गई, तब वे रामलला की मूर्ति को अपनी गोद में उठाकर वहां से सुरक्षित स्थान पर ले गए थे. उसके बाद से उन्होंने लगातार रामलला की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर दिया.
अयोध्या के संतकबीरनगर में जन्मे आचार्य सत्येंद्र दास ने 1958 में अपने परिवार को छोड़कर साधु जीवन अपना लिया था. उनके परिवार में दो भाई और एक बहन थीं, हालांकि उनकी बहन का पहले ही निधन हो चुका था. जब सत्येंद्र दास ने अपने पिता को संन्यास लेने की बात बताई, तो उनके पिता ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए कहा, “मेरा एक बेटा घर संभालेगा और दूसरा रामलला की सेवा करेगा.”
यह भी पढ़ें: PM Modi: AI मानवता के मददगार… पेरिस के एआई एक्शन समिट में बोले पीएम मोदी
सीएम योगी ने व्यक्त किया दुख
आतार्य सत्येंद्र दास के निधन पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “श्री अयोध्या धाम के मुख्य पुजारी आचार्य श्री सत्येन्द्र कुमार दास जी महाराज का निधन अत्यंत दुःखद एवं आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है. विनम्र श्रद्धांजलि! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा शोक संतप्त शिष्यों एवं अनुयायियों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.”