मोहल्ला क्लीनिक से लेकर डीटीसी बसों की जांच तक… सीएम रेखा गुप्ता ने 24 घंटे में लिए ताबड़तोड़ 5 बड़े फैसले
रेखा गुप्ता
Delhi: सीएम रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) दिल्ली की कमान संभालने के बाद एक्शन में नजर आ रही हैं. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद गुरुवार को सीएम रेखा गुप्ता यमुना आरती में शामिल हुई थीं और इसके बाद कैबिनेट की पहली मीटिंग बुलाई गई थी. कैबिनेट मीटिंग में आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू करने पर मुहर लगी है और साथ ही विधानसभा के पटल पर कैग की रिपोर्ट पेश करने पर भी मुहर लगी है.
वहीं शुक्रवार को भी दिल्ली की सीएम ने ताबड़तोड़ फैसले लिए. उन्होंने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने मूल विभागों में रिपोर्ट करने को कहा है. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री और मंत्रियों के व्यक्तिगत स्टाफ की भी सेवाएं खत्म की गई हैं. दिल्ली की कमान संभालने के 24 घंटे के भीतर सीएम रेखा गुप्ता ने 5 बड़े फैसले लिए हैं.
पूर्व की आम आदमी पार्टी सरकार ने जिन अधिकारियों और कर्मचारियों को दूसरी जगह नियुक्ति किया था, उन्हें अपने मूल विभागों में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री और मंत्रियों के व्यक्तिगत स्टाफ की भी सेवाएं खत्म कर दी गई हैं. नई सरकार के गठन के बाद अब मंत्रियों के स्टाफ की नए सिरे से नियुक्ति की जाएगी.
मोहल्ला क्लीनिक की होगी जांच
स्वास्थ्य एवं परिवहन विभाग की कमान पंकज सिंह के पास है. पंकज सिंह ने कैबिनेट मीटिंग के बाद बताया कि मोहल्ला क्लीनिकों की जांच की जाएगी. इसमें दवाइयों की कमी और डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन तक की जांच की जाएगी. साथ ही डीटीसी की बसों का पूरा आकलन किया जाएगा. नई बसें नहीं खरीदी गई हैं, 40 फीसदी बसें डिपो में हैं. उन्होंने कहा कि इन सब चीजों की जांच की जाएगी.
यह भी पढ़ें: CM Yogi ने घुसपैठियों-रोहिंग्याओं और अवैध लाउडस्पीकर को लेकर अपनाया सख्त रवैया, जारी किए निर्देश
महिलाओं की फ्री राइड जारी
इसके अलावा बाजपा सरकार ने दिल्ली की बसों में महिलाओं के फ्री सफर को जारी रखने के पूर्व सरकार के आदेश को बरकरार रखा है. इसमें फिलहाल कोई परिवर्तन नहीं है.
वहीं, मुख्यमंत्री ने लंबित कैग रिपोर्ट पेश करने की बात कही. सीएजी रिपोर्ट को लेकर ऐसी 14 रिपोर्ट्स लंबित हैं, जो पिछली सरकार ने पेश नहीं की. विधानसभा के पहले ही सत्र में इन रिपोर्ट्स को पेश किया जाएगा. बता दें कि विधानसभा का विशेष सत्र 24 फरवरी से शुरू हो रहा है.