‘सिर्फ अयोध्या नहीं, अब काशी और मथुरा भी…’, महाराष्ट्र के वाशिम में गरजे CM योगी

Maharashtra Assembly Election 2024: चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस और उसके साथी दलों का गठबंधन महाअघाड़ी नहीं बल्कि महाअनाड़ी गठबंधन है.
CM Yogi Attack On Rahul Gandhi

योगी आदित्यनाथ, (मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश)

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र के वाशिम में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या, काशी और मथुरा का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अयोध्या में अभी भगवान राम ने दिवाली का आनंद लिया है. पूरी दुनिया ने देखा कैसे अयोध्या दीपों से जगमगा रही थी. ये तो शुरूआत है, केवल अयोध्या ही नहीं, अब तो हम काशी और मथुरा की तरफ भी बढ़ चुके हैं.

इसके साथ ही सीएम योगी ने फिर कहा कि बंटिए मत, क्योंकि जब भी बंटे थे तो कटे थे. एक हैं तो नेक हैं, एक हैं तो सेफ हैं. अपनी ताकत का एहसास करवाइए, जातियों में मत बंटना. सीएम योगी ने आगे कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में दो गठबंधन लड़ रहे हैं. कांग्रेस का महाअघाड़ी और बीजेपी का महायुति.

ये भी पढ़ें- Maharashtra Election: बागियों के खिलाफ BJP का सख्त एक्शन, वोटिंग से पहले 40 नेताओं को पार्टी से निकाला

महाअघाड़ी नहीं ये महाअनाड़ी गठबंधन है- सीएम योगी

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस और उसके साथी दलों का गठबंधन महाअघाड़ी नहीं बल्कि महाअनाड़ी गठबंधन है. मैं अनाड़ी इसीलिए कहता हूं क्योंकि जिसे राष्ट्र और धर्म की चिंता नहीं हो, वह अनाड़ी ही होगा. एक समय था जब आतंकवादी देश में घुसकर विस्फोट करते थे, आज मोदी जी के नेतृत्व में कोई सीमा पर अतिक्रमण करता है तो उसका राम नाम सत्य हो जाता है.

मुस्लिम बहुल वाशिम में गरजे सीएम योगी

मुस्लिम बहुल वाशिम इलाके में सीएम योगी ने शिवाजी बनाम औरंगजेब का वैचारिक मुद्दा उठाकर हिन्दुत्व को तेज धार देने वाला भाषण दिया. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से वाशिम विधानसभा क्षेत्र में लोग उमड़े हैं यह महाराष्ट्र में बीजेपी की विजय गाथा लिखने जा रहा है.

“राम हमारी रग-रग में हैं”

सीएम योगी ने अपने भाषण में कहा कि सत्ता आती रहेगी, जाती रहेगी लेकिन भारत रहना चाहिए, सशक्त रहना चाहिए. ये लोग (विपक्षी) कहते थे राम हुए नहीं, कृष्ण हुए नहीं, आज भले ये चुनाव में कह रहे हो लेकिन इन पर विश्वास मत करिएगा. राम हमारी रग-रग में हैं, कण-कण में हैं.

ज़रूर पढ़ें