Delhi CM: रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे BJP के ये दो मुख्यमंत्री, ये है वजह
CM योगी और CM हिमंता बिस्वा सरमा रेखा गुप्ता के शपथ समाहरो में शामिल नहीं होंगे
Delhi CM: आज दिल्ली के रामलीला मैदान में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दोपहर 12:35 बजे CM पद की शपथ लेंगी. इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए NDA के कई मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दिल्ली पहुंचने लगे हैं. वहीं, बीजेपी के दो फायरब्रांड मुख्यमंत्री इस शपथ समारोह में शामिल नहीं होंगे. शपथ ग्रहण के लिए रामलीला मैदान में तीन मंच बनाए गए हैं. रेखा गुप्ता के अलावा 6 और मंत्री भी शपथ लेंगे, जिसके लिए रामलीला मैदान में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
इस शपथ समारोह में पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा समेत कैबिनेट के कई मंत्री शामिल होंगे. वहीं कई एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों को भी न्यौता भेजा गया है. दिल्ली बीजेपी के इस भव्य कार्यक्रम में 50 हजार लोगों के शामिल होने का अनुमान है. देशभर के एनडीए नेता दिल्ली की ओर रवाना हो चुके हैं. वहीं, इस शपथ ग्रहण समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा शामिल नहीं होंगे.
क्यों नहीं शामिल होंगे दोनों CM?
रेखा गुप्ता और उनके कैबिनेट के 6 मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में सीएम योगी के नहीं आने का कारण बजट है. दरअसल आज उत्तर प्रदेश का बजट विधानसभा में पेश किया जाएगा. यहीं कारण है कि सीएम योगी दिल्ली नहीं जा रहे हैं. आज सुबह 11 बजे योगी सरकार अगले वित्तीय वर्ष (2025-26) का बजट पेश करेगी. यूपी का बजट करीब साढ़े सात लाख करोड़ का हो सकता है. 24, 25, 27 और 28 फरवरी को सदन में बजट पर चर्चा होगी. यूपी का बजट सत्र 18 फरवरी से शुरू हुआ है.
ऐसे ही असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा भी आज रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो रहे. उनके शामिल नहीं होने का कारण भी CM योगी के तरह ही है. असम में भी बजट सत्र चल रहा है. यहीं कारण है कि दोनों मुख्यमंत्री दिल्ली नहीं आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: LIVE: रामलीला मैदान में CM के साथ 6 मंत्री भी लेंगे शपथ, महाकुंभ में 56 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
कौन-कौन हो रहा शामिल?
दिल्ली में हो रहे शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्रीगण, बीजेपी शासित राज्यों के अन्य सभी मुख्यमंत्री, एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए करीब 50 हजार से ज्यादा लोग पहुंच सकते हैं. इसलिए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. सिक्योरिटी के मद्देनजर दिल्ली के सेंट्रल, नॉर्थ और नई दिल्ली इलाकों में 25 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.