‘जहां होगा वहां खोदेंगे…’, बोले CM Yogi- संभल में 68 तीर्थ जगह, 54 खोज लिए गए
सीएम योगी
CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न्यूज एजेंसी ANI के पॉडकास्ट में कई सवालों का बेझिजक जवाब दिया है. बुलडोजर एक्शन से लेकर संभल की खुदाई तक, सीएम योगी ने कई मुद्दों पर बात की है. योगी ने मुसलमानों की सुरक्षा पर भी जवाब दिया है. इसके साथ ही उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है.
बुलडोजर एक्शन पर क्या बोले CM Yogi
सीएम योगी से जब उनके बुलडोजर एक्शन पर सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा- ‘जो जैसे समझेगा, उसको उसी भाषा में समझाना चाहिए.’ इसके बाद जब पॉडकास्ट में सीएम योगी से सवाल किया गया कि ‘डबल इंजन क्या, अब तो इंजन एक-दूसरे को नमस्ते तक नहीं करते.? इसपर योगी ने कहा- ‘हम अपनी वर्तमान लीडरशिप का भी सम्मान करते हैं और अपने पूर्वजों के प्रति भी सम्मान का भाव रखते हैं, लेकिन जिनके आदर्श औरंगजेब हों तो उनका आचरण भी उसी प्रकार का जरूर होगा.’
आंख वाले संभल आकर देखेंगे की क्या हुआ था यहां- CM Yogi
पॉडकास्ट में संभल की खुदाई पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा- ‘संभल में 68 तीर्थस्थल हैं. जिसमें से 54 की खोज कर ली गई है.’ सीएम ने आगे कहा- ‘जितने भी होंगे सब खोदेंगे और निकालेंगे. दुनिया को बोलेंगे भगवान ने जिनको आंखें दी हैं वे आकर देख लें संभल में क्या हुआ था. संभल एक सच्चाई है. मैं इसलिए नहीं कह रहा हूं, आपको उपासना विधि की छूट है, आप कहीं भी बनाइये, लेकिन तो इस्लाम के ही विरुद्ध ही आचरण कर रहे हैं. इस्लाम कहता है कि किसी भी हिन्दू मंदिर या हिंदू घर को तोड़कर बनाई गई इबादत गाह खुदा को मंजूर नहीं है.’
‘कोर्ट के आदेश का पालन कर रहे हैं, वरना…’- CM Yogi
इसी दौरान जब सीएम से मथुरा खोदने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा- ‘कोर्ट के ही आदेश का पालन कर रहे हैं वरना अब तक वहां बहुत कुछ हो गया होता. सनातन हिंदू धर्म के जो महत्वपूर्ण स्थल है वे हमारी विरासत के प्रतीक हैं. चाहे वह मथुरा हो काशी या फिर अयोध्या. सवाल मस्जिद का नहीं है, जितने भी अतिक्रमण होंगे सबको हटाएंगे.’
जब हिंदू सुरक्षित तो मुसलमान भी- CM Yogi
ANI के पॉडकास्ट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुसलमानों की सुरक्षा के सवाल पर भी बड़ा बयान दिया है. मुख्यमंत्री से जब मुसलमानों की सुरक्षा पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा- ‘उत्तर प्रदेश में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं. अगर हिंदू सुरक्षित हैं, तो मुसलमान भी सुरक्षित हैं.’ उन्होंने आगे कहा- ‘100 मुस्लिम परिवारों में 50 हिंदू परिवार सुरक्षित नहीं रह सकते. लेकिन 100 हिंदू घरों के बीच एक मुस्लिम परिवार सुरक्षित रहता है. वो आराम से अपना धर्म फॉलो कर सकता है. इतिहास में कोई उदाहरण नहीं बता सकता कि किसी हिंदू राजा ने किसी देश पर कब्जा किया हो.’
यह भी पढ़ें: Triple Murder In Bihar: बिहार के आरा में प्यार का खौफनाक अंत, प्रेमिका-पिता की हत्या कर खुद को मारी गोली
यूपी में तीसरी बार योगी सरकार!
न्यूज एजेंसी ANI के द्वारा यूपी में उनके तीसरे टर्म की तैयारी पर सवाल किया तो सीएम योगी ने कहा- ‘हमारी पार्टी तीसरी बार भी यूपी में जीत के लिए कोशिश करेगी. पीएम मोदी का विरासत के प्रति जो विजन है, उसका परिणाम अयोध्या में भी देखने को मिल रहा है. अयोध्या में करोड़ों लोग आ रहे हैं, व्यवसाय फल-फूल रहा है.’ वहीं, मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा- ‘यूपी में जीत के लिए मैं कोशिश नहीं करूंगा, मेरी पार्टी कोशिश करेगी, मैं क्यों बनूंगा, कोई भी पार्टी का कार्यकर्ता मुख्यमंत्री बन सकता है.’
अखिलेश यादव पर भड़के CM Yogi
सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा- ‘जिनके आदर्श औरंगजेब हों, उनका व्यवहार भी वैसा ही होगा. वो औरंगजेब को महिमामंडित कर रहे हैं. उनके नेताओं ने मुंबई से लेकर लखनऊ तक औरंगजेब का महिमा मंडन किया है.’