CNG Price Hike: कमरतोड़ मंहगाई के बीच जनता को फिर लगा झटका, दिल्ली-NCR में बढ़े सीएनजी के दाम
CNG Price Hike: महंगाई की मार झेल रही आम जनता को एक और बड़ा झटका लगा है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) की कीमत में इजाफा किया है. बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी के दाम में प्रतिकिलो 1 रुपया बढ़ाया गया है.
आम जनता पर महंगाई की मार! दिल्ली-NCR में सीएनजी 1 रुपए किलो महंगा #CNG #CNGPrice #DelhiNCR #VistaarNews pic.twitter.com/YF5Vi2dJqs
— Vistaar News (@VistaarNews) June 22, 2024
दिल्ली में 75.09 रुपये प्रतिकिलो हुई CNG
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार से सीएनजी की कीमत 74.09 रुपये से बढ़कर 75.09 रुपये प्रतिकिलो हो गई है. वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा व गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 78.70 रुपये प्रतिकिलो थी, जो अब बढ़कर 79.70 रुपये प्रतिकिलो हो गई है. इस बीच गुरुग्राम वासियों के लिए राहत की खबर है, वहां सीएनजी के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं.
मार्च में घटाए गए थे दाम
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में इसी साल मार्च में सीएनजी के दाम घटाए गए थे. उस दौरान सीएनजी की कीमत में 2.50 रुपये की कटौती की गई थी. दिल्ली-एनसीआर के अलावा यूपी, हरियाणा और राजस्थान में सीएनजी पर गाड़ी चलाने वाले वाहन मालिकों को बड़ी मंहगाई से थोड़ी राहत मिली थी. हालांकि अब फिर से सीएनजी के दाम बढ़ा दिए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः NTA ने स्थगित की CSIR-UGC-NET परीक्षा, चार दिन बाद होने वाला था एग्जाम, बताई ये वजह
जानिए कहां कितने बढ़े दाम
1. दिल्ली में 74.09 रुपये प्रति किलोग्राम से 75.09 रुपये प्रति किलोग्राम.
2. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 78.70 रुपये प्रति किलोग्राम से 79.70 रुपये प्रति किलोग्राम.
3. रेवाड़ी में 78.70 रुपये प्रति किलोग्राम से 79.70 रुपये प्रति किलोग्राम.
4. मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली 79.08 रुपये प्रति किलोग्राम से 80.08 रुपये प्रति किलोग्राम.
5. गुरुग्राम में कोई बदलाव नहीं.
6. करनाल और कैथल में कोई बदलाव नहीं.
कांग्रेस का केंद्र पर हमला
फिर चला ‘महंगाई मैन’ मोदी का हंटर, CNG महंगी हो गई। अब CNG 79.70 रुपए प्रति किलोग्राम मिलेगी।
पिछले 3 साल में CNG के दाम करीब 83% बढ़ गए हैं।
• जून 2021: 43.40 रुपए
• जून 2024: 79.70 रुपएसिर्फ 3 साल में CNG करीब ’36 रुपए’ महंगी हो गई है।
‘महंगाई मैन’ मोदी का कहर जारी है…
— Congress (@INCIndia) June 22, 2024
कांग्रेस पार्टी ने सीएनजी की नई कीमतों को लेकर केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है. कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “फिर चला ‘महंगाई मैन’ मोदी का हंटर, सीएनजी महंगी हो गई. अब सीएनजी 79.70 रुपए प्रति किलोग्राम मिलेगी. पिछले तीन साल में सीएनजी के दाम करीब 83% बढ़ गए हैं. जून 2021: 43.40 रुपए, जून 2024: 79.70 रुपए. सिर्फ तीन साल में सीएनजी करीब ’36 रुपए’ महंगी हो गई है. ‘महंगाई मैन’ मोदी का कहर जारी है.”