‘EVM से वोटिंग फ्रॉड है…’, कांग्रेस अधिवेशन में बोले खड़गे- पूरी दुनिया बैलेट पर हुई शिफ्ट

उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र चुनाव भी धोखे से जीता, महाराष्ट्र में 150 सीटों पर लड़कर 138 पर जीत हासिल की गई, जो 90 प्रतिशत जीत है, ऐसा पहले कभी नहीं देखा.
Congress AICC Session

मल्लिकार्जुन खड़गे

Congress AICC Session: गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस का 84वां अधिवेशन चल रहा है. दो दिवसीय अधिवेशन का आज दूसरा दिन है. मंगलवार को पहले दिन कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक चार घंटे चली. साबरमती रिवरफ्रंट पर हो रहे अधिवेशन में 1700 से अधिक कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि शामिल हुए हैं. हालांकि इसमें प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) नहीं शामिल हुई हैं. वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अधिवेशन में एक बार फिर ईवीएम (EVM) का मुद्दा उठाया है.

खड़गे ने कहा कि सरकार ने ऐसी तकनीक बनाई है, जिससे उनको फायदा हो और विपक्ष को नुकसान। उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र चुनाव भी धोखे से जीता, महाराष्ट्र में 150 सीटों पर लड़कर 138 पर जीत हासिल की गई, जो 90 प्रतिशत जीत है, ऐसा पहले कभी नहीं देखा.

ईवीएम को लेकर सरकार पर खड़गे का हमला

खड़गे ने कहा कि पूरी दुनिया के विकसित देश ईवीएम छोड़कर बैलेट पेपर की तरफ चले गए हैं, लेकिन हम EVM पर निर्भर हैं. ये सब फ्रॉड है. लेकिन आने वाले समय में देश के नौजवान उठ खड़े होंगे और कहेंगे कि हमें EVM नहीं चाहिए. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी ने संसद और प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल उठाया लेकिन सरकार पर इसका कोई असर नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के अधिवेशन पर केदार कश्यप का तंज, बोले- ये शेर की खाल में ‘भेड़िया’ जैसा काम करते हैं

टैरिफ मुद्दे पर भी साधा निशाना

वहीं उन्होंने अमेरिकी टैरिफ के मुद्दे को भी उठाया और आरोप लगाया कि सरकार इस गंभीर विषय पर चर्चा करने से बचना चाहती है. खड़गे ने कहा कि अमेरिका ने हमारे खिलाफ 26 प्रतिशत टैरिफ लगाया लेकिन सरकार ने संसद में इस पर कोई चर्चा नहीं होने दी. हमने उसी दिन ये मुद्दा उठाया था लेकिन उन्होंने इसे खारिज कर दिया. खड़गे ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में एकाधिकार स्थापित किया जा रहा है.

ज़रूर पढ़ें